वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के बीकॉम, बीए, बीएससी सहित अंडर ग्रेजुएट के अलग-अलग कोर्सों की प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। यूनिवर्सिटी के एकेडमिक विभाग के अनुसार 12वीं पास या उसके समकक्ष परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी यूनिवर्सिटी से संलग्न सरकारी, ग्रांटेड और निजी कॉलेजों में बीकॉम, बीबीए, बीआरएस, बीएससी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, बीकॉम एलएलबी, एमएससी आईटी, एमएससी बायोटेक, इंटिग्रेटेड एमआरएस, बीए मास कम्युनिकेशन, फाइन आर्ट और इंटीरियर डिजाइन के कोर्सों में प्रवेश की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं। 12वीं का रिजल्ट आने के बाद 7 दिन में ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। सूरत, वलसाड, नवसारी, बारडोली और भरूच के विद्यार्थियों को अपने जोन के मुताबिक फॉर्म भरने होंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.