सवा क्विंटल गोमांस बरामद:यमुनानगर में गोमांस बरामद, थैलियों में पैक कर बेचने की तैयारी में थे, रेड से पहले महिला समेत तीन फरार

छछरौली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

जाटोवाला गांव के एक घर से पुलिस ने बुधवार को सवा क्विंटल गोमांस बरामद किया है। मुंशी रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जाटोवाला गांव के तीन भाई इनाम, इसरान व गालिब नकारा गायों को काटकर मांस बेचने का काम करते हैं। इस समय भी वे अपने घर में नकारा गाय को काटकर उसके टुकड़े कर बेचने की तैयारी में हैं।

पुलिस टीम ने गोरक्षा दल के प्रधान राजीव कुमार व मोनू को साथ लेकर इनाम के घर पर छापा मारा, लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके से गाय के मांस के छोटे-छोटे टुकड़े करके जिनकी प्लास्टिक की थैलियों में पैकिंग की गई थी, बरामद किया गया, जिनका वजन लगभग एक क्विंटल 16 किलो पाया गया। मौके पर ही बरामद मांस गाय का होना पाया गया।

छछरौली पुलिस ने नईमा पत्नी इनाम और इनाम, इसरान और गालिब व तालिब, रज्जाक और कुर्बान निवासी जाटोवाला के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है।

खबरें और भी हैं...