गिरफ्तार:5 अलग-अलग मामलों में शराब तस्करी के 6 आरोपी गिरफ्तार

कैथल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • आरोपी जसवंत सिंह निवासी मलिकपुर को 30 बोतल देसी शराब सहित काबू किया

पुलिस ने अलग-अलग 5 मामलों में 6 आरोपी काबू किए हैं। जिनके कब्जे से 98 बोतल देसी, 4.5 बोतल अंग्रेजी शराब व 16 बोतल बीयर समेत 118.5 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता रोशनलाल खटकड़ ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई भीम सिंह की टीम ने दोपहर के समय गश्त के दौरान मलिक नगर कैथल निवासी बलोसम व जितेंद्र कुमार निवासी मलिकपुरिया को 24 बोतल देसी शराब समेत काबू किया। दूसरे मामले में थाना गुहला पुलिस के एचसी सुखदेव व लेडी हेडकांस्टेबल सीमा देवी की टीम ने गांव मलिकपुर में रेड करके खुर्दा चला रहे आरोपी जसवंत सिंह निवासी मलिकपुर को 30 बोतल देसी शराब सहित काबू किया।

तीसरे मामले में गुहला पुलिस के एचसी सुखदेव व लेडी कांस्टेबल मनप्रीत कौर की टीम ने गांव शादीपुर स्थित एक दुकान पर रेड करके शादीपुर निवासी आरोपी सुखविंद्र सिंह के कब्जे से 18 बोतल देसी शराब बरामद की। चौथे मामले में थाना गुहला पुलिस के एचसी करनैल सिंह व सिपाही सुमित कुमार की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर गांव चाबा में रेड करके अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी कुबेर निवासी गौतम नगर यूपी को 24 बोतल देसी शराब सहित काबू किया। पांचवें मामले में थाना तितरम पुलिस के एएसआई सुखबीर सिंह की टीम ने कैंची चौक देवबन स्थित एक दुकान अंदर अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी हवासिंह निवासी बाबा लदाना के कब्जे से 2 बोतल देसी, 4.5 बोतल अंग्रेेजी शराब व 16 बोतल बीयर बरामद की।