डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत सभी 261 गांवों में ड्रोन मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है। अन्य औपचारिकताएं पूरी करते हुए संबंधित व्यक्तियों को टाइटल डीड दी जा रही है। इसके साथ-साथ पंचायती भूमि का चयन करके उनकी भी प्राॅपर्टी आईडी बनाई जा रही है। डीसी प्रदीप दहिया बुधवार को कार्यालय में स्वामित्व योजना के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को ग्राम सचिवों द्वारा किए जा रहे कार्य की भी प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 228 गांवों में सर्वे प्राॅपर्टी का कार्य भी किया जा चुका है। इसके साथ-साथ 178 गांवों में ड्राफ्ट मैप तैयार किए जा चुके हैं तथा 97 गांव टाइटल डीड प्रक्रिया के लिए पूर्णत: तैयार हैं। उन्होंने बताया कि 209 सरकारी भवनों तथा 80 ओपन पंचायती लैंड की भी टाइटल डीड दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के कार्यों में पंचायत विभाग तेजी लाकर गंभीरता से कार्य करें और आगामी 15 सितंबर तक सभी कार्य पूरे करें। स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक यानी टाइटल डीड देने में जो भी कार्य किए जाने हैं, उन्हें तय समय पर करें ताकि पूरा जिला लाल डोरा मुक्त हो और संबंधित व्यक्तियों को टाइटल डीड मिलने से लाभ मिले। इस अवसर पर डीडीपीओ जसविंद्र, बीडीपीओ सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र सिंह, फूल सिंह व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.