• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Kaithal
  • It Rained For The Second Consecutive Day In The District, Waterlogging From The Square To The Administration Gate In The City, Claims Of Evacuation Failed

मानसून अब मेहरबान:जिले में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश, शहर में चौक से लेकर प्रशासन के गेट तक जलभराव, निकासी के दावे हुए फेल

कैथल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • इसी तरह से करनाल रोड पर, लघु सचिवालय के मेन गेट पर 2 फीट तक पानी खड़ा हो गया

जिले पर अब मानसून मेहरबान हो गया है। लगातार दूसरे दिन बुधवार को जिले में कई जगहों अच्छी बारिश हुई। इस दौरान गुहला चीका में सबसे अधिक 52 एमएम बारिश दर्ज की गई। यहां मंगलवार को बारिश नही हुई थी। इसी तरह से कैथल शहर में दूसरे दिन 23 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण शहर में कई चौक जिनमें भगत सिंह चौक, पिहाेवा चौक शामिल हैं, पर जलभराव हो गया।

इसी तरह से करनाल रोड पर, लघु सचिवालय के मेन गेट पर 2 फीट तक पानी खड़ा हो गया। इसके कारण अनेकों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालाकि मानसून सीजन से पहले नगर परिषद व जन स्वास्थ्य विभाग ने नालों की सफाई करवा निकासी की पुख्ता व्यवस्था होने का दावा किया था। लेकिन 23 एमएम बारिश में ही शहर में एक दो नहीं कई जगहों पर हुए जलभराव हो गया।