मिशन एडमिशन:आईटीआई में दाखिले को पहली बार प्री-रजिस्ट्रेशन हो रहा, 10वीं पास वाले विद्यार्थी करवा सकते हैं

कैथल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • इस बार आईटीआई में दाखिला लेने की राह नहीं हाेगी आसान

आईटीआई में दाखिले के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि दाखिलों के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद आईटीआई की दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। दाखिला प्रकिया इस बार भी ऑनलाइन होगी। इस बार शत प्रतिशत अंकों वाले विद्यार्थी बड़े पैमाने पर होने के कारण दाखिला प्रक्रिया भी मुश्किल होती नजर आ रही है।

ऐसे में शत प्रतिशत अंकों वाले विद्यार्थियों की मेरिट सूची निकालने में भी बाधा आएगी। इससे पूर्व भी बराबर अंकों वाले विद्यार्थियों की विभाग द्वारा मेरिट सूची जारी की जाती रही है। जिले में 9 राजकीय और 10 प्राइवेट आईटीआई हैं। इनमें प्रतिवर्ष करीब सात हजार विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाता है। इस बार अधिक संख्या में विद्यार्थी पास होने से राजकीय आईटीआई में दाखिले की राह आसान नहीं होगी।