जेल भेजा:चोरी की 2 बाइकों समेत युवक काबू, कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया

कैथल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • नंबर की बाइक पर बाजार में घूम रहे एक संदिग्ध बाइक चालक को पुलिस ने काबू किया

सीआईए-1 पुलिस ने बाजार में बगैर नंबर की बाइक पर घूम रहे एक आरोपी को काबू किया। जिसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद हुई। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता रोशनलाल खटकड़ ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में हेडकांस्टेबल तरसेम कुमार की टीम गश्त के दौरान सर्राफा बाजार में मौजूद थी। वहां बगैर नंबर की बाइक पर बाजार में घूम रहे एक संदिग्ध बाइक चालक को पुलिस ने काबू किया।

जांच के दौरान यह बाइक सचिन निवासी हुडा सेक्टर 19 कैथल की पाई गई। जिसकी शिकायत पर थाना सिविल लाइन में केस दर्ज हुआ था। आरोप था कि 19 जून को उसकी बाइक उसके मकान के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। आरोपी बाइक चालक की पहचान करीब 20 वर्षीय सोनू उर्फ काला निवासी अमरगढ़ गामड़ी कैथल के तौर पर हुई। सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके जब उससे पूछताछ की गई तो आरोपी की निशानदेही पर उसके मकान से चोरी की एक अन्य बाइक बरामद हुई। जो 7 मई को पिहोवा से चोरी की गई थी।