उपमंडल के कैलरम गांव में पुलिस व आर्मी भर्ती के लिए अभ्यास करने वाले युवाओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। ग्रामीण युवा विकास मंडल कैलरम तत्वाधान में हुई प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़ में युवाओं ने पसीना बहाया। गांव के अस्थाई खेल स्टेडियम में कोच धर्मबीर सिंह की रहनुमाई में प्रतियोगिता संचालन किया गया।
इसमें राज्य स्तरीय प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। संचालन कमेटी श्री कर्दम ऋषि खेल क्लब कैलरम सदस्य संजू, मोनू, गुरपाल, कुलदीप, दीपा कैलरम व कर्मू बात्ता द्वारा विजेताओं को मेडल, ट्राॅफी, नकद ईनाम, देशी घी के डिब्बे और स्पोर्ट्स किट से सम्मानित किया गया। दौड़ में कुशल प्रदर्शन करने वालों की फेहरिस्त में बिजणा गांव के रजत, रोहित कलायत, नवीन, मोहित कैलरम, शोकी धनौरी, रणधीर, आशु देवबन, दीप्पी धरौदी, संदीप गुलियाना और शिबू वजीरनगर शामिल रहे।
बेरोजगार युवा मंच के मंजीत बने जिला संयोजक
बेरोजगार युवा मंच के राज्य संयोजक नरेश दनौदा ने बताया कि कैथल में मंजीत को संयोजक बनाया है। इसके साथ ही अजय, सुरेश और विनोद को सहसंयोजक बनाया है। नरेश ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। इसी के साथ हरियाणा बेरोजगारी में 33 प्रतिशत के साथ पूरे देश में नंबर वन पर हैं।
बेरोजगार युवा मंच हरियाणा ने पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक जिले में बेरोजगार युवा मंच के नाम से कन्वेंशन की जाएगी। 27 अक्टूबर से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के क्षेत्र उचाना से सैंकड़ो युवाओं के साथ पैदल मार्च शुरू करके एक नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री के आवास पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.