पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कपड़ा शोरूम संचालक से पहले 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगने व उसके बाद फायरिंग करके हत्या का प्रयास करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल में बंद बिन्नी व राजू को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पांच दिन का रिमांड लिया है।
डबल मर्डर केस में जेल में बंद बीरबांगड़ा हाल रामगढ़ रोड कलायत निवासी प्रवीन उर्फ बिन्नी व उसके साथी राजू पर व्यापारी से रंगदारी मांगने के आरोप है। रंगदारी न देने पर मंगलवार सुबह व्यापारी पर फायरिंग की गई थी। आक्रोशित व्यापारियों ने बुधवार को कलायत की मार्केट बंद करके रोष जताते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया था। प्रदर्शन के बाद गुरुवार को कस्बे में हर चौक चौराहे पर पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली।
बुधवार को व्यापारियों द्वारा कुछ दिन पूर्व बगैर नंबर की बाइक से 3 युवकों द्वारा हवाई फायर किए जाने की शिकायत के बाद कस्बे में घूम रहे बगैर नंबर की मोटरसाइकिल सवारों व मनचलों पर लगाम कसने के लिए एसडीएम संजय कुमार व डीएसपी सुनील कुमार से गुहार लगाई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा टीम गठित कर कैंची चौक और पुराने नगरपालिका कार्यालय के बाहर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने पांच बाइक इंपाउंड की।
व्यापारी से रंगदारी मांगने की 1.19 मिनट की कथित कॉल रिकॉर्डिंग वायरल
बदमाश : शेखर बोले है के?
व्यापारी : शेखर बोलूं हूं।
बदमाश : राजू बोलूं हूं, बिन्नी का फोन आया था।
व्यापारी : कौन?
बदमाश : राजू बोलूं हूं बात्ता वाला, बिन्नी का फोन आया था, फोन न काटिये। बात सुनले, दिक्कत आजेगी नहीं घणी।
व्यापारी : अच्छ्या।
बदमाश : 15 लाख रुपए कहे हैं उसने दे दे। जे ट्रैस के चक्करा म थाने में गया नी, मारया जागा।
व्यापारी : भाई राजू, मेरी बात सुन भाई, मैं हूं मजदूर आदमी, समझा।
बदमाश : मजदूर आदमी, मजदूर मजदारों को कोनी तंग करदे हाम।
व्यापारी : भाई मैं तो मजदूर आदमी हूं और मैं तो खेतडिय़ा आदमी हूं।
बदमाश : फेर न्यू बतादे देवेगा अक नहीं।
व्यापारी : कीमें बात नी भाई, तों मिल लिए मैं बातचीत करलूंगा भाई गले बैठके।
बदमाश : के क्वे?
व्यापारी : बैठकर बातचीत कर लिए, बातचीत करलूंगा भाई गले मैं।
इसके बाद हैलो, हैलो कर कॉल काट दी जाती है।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.