दहशत:खिजरी के खेत में मिला 10 फुट लंबा अजगर, कलेसर पार्क में छोड़ा

खिजराबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
खिजराबाद| अजगर को पकड़ कर ले जाता टीम सदस्य। - Dainik Bhaskar
खिजराबाद| अजगर को पकड़ कर ले जाता टीम सदस्य।

खिजरी गांव के खेत से बुधवार को 10 फुट लंबा अजगर मिला। खिजरी निवासी किसान मीना खान ने वन्य प्राणी विभाग को खेत में अजगर होने की सूचना वन्य प्राणी विभाग की टीम को दी। टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर कलेसर नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया। खिजरी गांव से लाला वाले पीर को जाने वाले रास्ते पर सुबह किसान मीना खान ने एक अजगर को घास में रेंगते देखा।

किसान ने अजगर की सूचना तुरंत कलेसर वन्य प्राणी विभाग को दी। वन्य प्राणी विभाग की टीम परवेज खान, सब इंस्पेक्टर लीलू सिंह, मीरी लाल, सुरेश कुमार, मोहित कुमार व धर्मवीर आदि ने जानवर को ट्रेंकुलाइज कर बोरी में डालकर काबू कर लिया। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने बताया कि 11 किलो वजनी अजगर 10 फुट लंबा है। अजगर को कलेसर नेशनल पार्क के घने जंगल के बीच छोड़ गया है।

खबरें और भी हैं...