जेल भेजा:14 लाख का खाद-बीज लेकर पेमेंट न देने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • शिकायत पर थाना इस्माइलाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर सब इंस्पेक्टर पूर्ण दास को जांच सौंपी थी

खाद-बीज खरीदकर उसके पैसे न लौटाकर 14 लाख रुपए की चपत लगाने वाले एक फर्म संचालक को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी की पहचान ठसका मीरांजी निवासी निर्मल सिंह के तौर पर हुई है। साथ ही आरोपी से 20 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं। डीएसपी सुभाषचंद्र ने बताया कि 13 जून को अनाज मंडी इस्माइलाबाद निवासी संजीव रहेजा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अनाज मंडी इस्माइलाबाद में खाद, बीज व फसल की दवाइयां बेचता है। उसका व्यवसाय अन्य फर्म के साथ है। जिसका मालिक ठसका मीरांजी निवासी निर्मल सिंह है। निर्मल सिंह शिकायतकर्ता की फर्म से खाद, दवा और बीज लेकर अपने किसानों को देता था।

जिन किसानों को उसने दवा-खाद दिलवाई थीं उनके नाम पर उसकी फर्म से बिल भी कटे हैं। सभी बिलों पर उक्त फर्म की रिसीविंग व हस्ताक्षर हैं। पांच मार्च 2020 तक उक्त फर्म से शिकायतकर्ता को 14 लाख छह हजार 490 रुपए लेने बकाया थे। जब भी वह उससे पेमेंट मांगता वह टाल मटोल करता रहा। फिर आरोपी ने एक चेक भरकर उसे दिया। शिकायतकर्ता ने चेक को बैंक में कैश करने के लिए लगाया तो चेक बाउंस हो गया। निर्मल सिंह से बात की तो उसने उसके साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर थाना इस्माइलाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर सब इंस्पेक्टर पूर्ण दास को जांच सौंपी थी। सब इंसपेक्टर पूर्ण दास की टीम ने छानबीन के बाद आरोपी निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया। उससे 20 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।