यूएस हाउस प्रतिनिधि सभा के सदस्य एवं राजनीतिज्ञ राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि अमेरिका दोबारा पटरी पर आ चुका है। क्योंकि यहां वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तीव्र गति से चलाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हमें एक साथ खड़े होने की आवश्यकता है। कोरोना ने हम सभी को प्रभावित किया है। हमें एक-दूसरे की सहायता करनी होगी।
वे गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, हावर्ड विश्वविद्यालय, वाशिंगटन डीसी यूएसए, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद्, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, स्वदेशी स्वावलंबन न्यास तथा यूनिवर्सल अक्सेस टू वेक्सिनन्स एंड मेडिसिन कैंपेन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक देश को वैक्सीनेशन पर जोर देना होगा। कोरोना प्रभावित देशों को 20 अरब डालर की सहायता के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया गया है। हार्ड इम्युनिटी के लिए विश्व की 60 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण बेहद जरूरी है।
पेटेंट फ्री वैक्सीनेशन पर दिया जोर
सीजीबीएस हावर्ड विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर नरेन्द्र रस्तोगी ने कहा कि इसे समाप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने की जरूरत है। वैक्सीनेशन की उपलब्धता, सप्लाई चेन को दुरूस्त करना एवं सफल प्रबंधन आवश्यक है। ज्यादा से ज्यादा उत्पादक कंपनियों को लाइसेंस प्रदान करना, पेटेंट फ्री वेक्सीनेशन की मुहिम में एक साथ खड़ा होना होगा। भारतीय मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष सजी नारायण ने कहा कि उचित कीमत में ही वैक्सीन उपलब्ध हो।
वैक्सीनेशन की उत्पादकता सभी देशों में हो, इसके लिए तकनीकी फॉर्मूला एवं पैटर्न हस्तांतरित किया जाना चाहिए। कहा कि भारत थोड़े ही समय बाद इस महामारी से पार पा लेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तिरूनवेल्ली के डॉ. जयालाल ,नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के सचिव डॉ. योगेन्द्र मलिक , उपभोक्ता मामले कार्यकर्ता अरूण देशपाण्डेय ने भी संबोधित किया । स्वदेशी स्वावलंबन न्यास के सह संगठक सतीश कुमार ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच ने वैक्सीन एवं मेडिसिन की सार्वभौमिक पहुंच अभियान को विश्व पटल पर रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.