प्रशिक्षण कार्यशाला:अब नप के हर कक्ष पर होगी सीसीटीवी की नजर, मौके पर केएल बठला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे

कुरुक्षेत्र2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • यौन उत्पीड़न को रोकने तथा इससे सम्बन्धित एक्ट के बारे में कार्यशाला की गई

जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसलिए नप कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए हैं। इन कैमरों को जल्द से जल्द कार्यालयों में लगाया जाएगा। इससे अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार आएगा। डीएमसी भारत भूषण गोगिया बुधवार को देर सायं नप कार्यालय में यौन उत्पीड़न एक्ट की प्रशिक्षण कार्यशाला में बोल रहे थे।

इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से नगर परिषद कार्यालय के सभागार में यौन उत्पीड़न को रोकने तथा इससे सम्बन्धित एक्ट के बारे में कार्यशाला की गई। इसमें डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने मुख्य रूप से यौन उत्पीड़न को रोकने तथा इससे सम्बन्धित एक्ट के बारे में विस्तार से नप कार्यालय की महिला कर्मचारियों और फिर संयुक्त रुप से पूरे स्टाफ को जानकारी दी। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग की नीतू सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी यौन उत्पीड़न विषय पर विचार रखे। इस से भी यौन उत्पीड़न जैसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। मौके पर केएल बठला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।