कोरोना महामारी का असर कम होने के बाद अब 16 जुलाई से शिक्षा विभाग ने नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी है जिसके तहत सुबह साढ़े 8 से 11.30 बजे तक तीन घंटे के लिए स्कूल खोला जाएगा। विद्यार्थी अपने घरों से ही खाना खाकर आएंगे और छुट्टी होने पर अपने घर पर ही खाना खाएंगे। लंच ब्रेक नहीं होगा। बुधवार को जिलेभर में स्कूल खोलने को लेकर जारी गाइडलाइन पर चर्चा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने निजी स्कूलों के साथ राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र के सभागार में बैठक बुलाई।
इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल खोलने को लेकर जारी की गई गाइडलाइन पर चर्चा की गई ताकि सुरक्षित तरीके से विद्यार्थियों की पढ़ाई स्कूलों में शुरू हो सके। वहीं स्कूल में आने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों का सहमति पत्र लाना अनिवार्य होगा। इस बार विद्यार्थियों को अपनी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट लेकर नहीं आनी होगी। जिलेभर में 116 राजकीय उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को पहले ही 16 जुलाई से खोलने के आदेश जारी हो चुके हैं। बैठक में जिला परियोजना संयोजक बलजीत मलिक, थानेसर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा, विरेंद्र गर्ग, अनिल मित्तल, शशि धवन, रणबीर सिंह और सचिंद्र कोड़ा भी मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने कहा कि सामाजिक दूरी और मास्क के नियम का पालन सभी को करना होगा। एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी बैठेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में जितने विद्यार्थियों की क्षमता है, उससे 50 प्रतिशत ही विद्यार्थियों को बुलाने की अनुमति है। नौवीं से 12वीं कक्षा के अलावा कोई भी विद्यार्थी स्कूल में नहीं बुलाया जा सकता।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.