पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना पर काबू पाने को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग कमर कसे हुए हैं। वहीं कोविड वायरस का दायरा अब खुद भी सिुकड़ रहा है। हालांकि वैक्सीनेशन की रफ्तार अभी सुस्त है। जिले में कोविशील्ड की दूसरी खेप भी मिल चुकी है। कोविशील्ड की दूसरी खेप के तहत जिले में 2 लाख 40 हजार डोज भी मिल चुकी है। इसका स्टेट वैक्सीन स्टोर से आगे रिजनल वैक्सीन स्टोर और वहां से जिलों में भी वितरण हो चुका है।
पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन होगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिले में पांच हजार 149 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना है, लेकिन पिछले दो सप्ताह से चल रहे वैक्सीनेशन के बावजूद अभी तक 3100 को ही यह टीका लगा है। पहले मिली कोविशील्ड की खेप में से कुरुक्षेत्र को 6310 डोज मिली थी। इसे देखते हुए पहली खेप में से 2800 को टीका लगाना तय हुआ था। जबकि बाकियों को दूसरी खेप से टीका लगाया जाएगा। क्योंकि एक स्वास्थ्य कर्मी को 28 दिन के अंतराल में दो टीके लगने हैं। ऐसे में दूसरी खेप आने तक 2800 को टीका लगाने की प्लानिंग बनी थी। अब जिले में दूसरी खेप भी आ चुकी है।
धीमी है वैक्सीनेशन रफ्तार
जिले में उन स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी वर्करों को टीका लगाया जा रहा है, जिन्हें एसएमएस मिल रहा है। जिलास्तर से ही एसएमएस भेजे जा रहे हैं। इसके बावजूद वैक्सीनेशन की रफ्तार अभी कुछ धीमी है। यही वजह है कि दूसरी खेप आने के बावजूद अब तक 3100 को टीका लगा। शुक्रवार को 333 कर्मियों को टीका लगाया गया।
जल्द होगा टारगेट पूरा
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह का कहना है कि जिले में दूसरी खेप मिल चुकी है। 5149 स्वास्थ्य कर्मियों के हिसाब से दूसरी खेप से कुरुक्षेत्र के लिए डोज मिली हैं। अब जल्द ही 5149 कर्मियों को टीका लगाने का टारगेट पूरा किया जाएगा। कहा कि जिले में टीकाकरण पूरी तरह से सफल रहा है। पहले शुरु में जरुर कर्मचारी हिचक रहे थे। लेकिन अब इसे लेकर सभी भ्रम दूर हो चुके हैं।
3 नए केस मिले, 7 मरीज डिस्चार्ज
शुक्रवार को दिनभर में महज तीन केस मिले । हालांकि गुरुवार को सिर्फ एक ही मामला मिला था । बता देंकि अब तक जिले में 8836 संक्रमित मिल चुके हैं। सिविल सर्जन डाॅ. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को सात मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 8655 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक 8836 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं ।
इनमें से 8655 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं । जबकि 134 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में अब एक्टिव केस भी घटकर 47 ही रह गए हैं । बता दें कि जिले में रिकवरी रेट 97.95 प्रतिशत हो चुका है । जबकि सैंपल पॉजिटिव रेट 4.47 प्रतिशत हो गया है । शुक्रवार को 704 लोगों की जांच हुई। इनमें 20 की रेपिड एंटीजन किट से जांच की। अब तक 198881 में से 188788 सैम्पल निगेटिव मिल चुके हैं । फिलहाल 1257 की रिपोर्ट पेंडिंग है।
पॉजिटिव - आपका संतुलित तथा सकारात्मक व्यवहार आपको किसी भी शुभ-अशुभ स्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। स्थान परिवर्तन संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए समय अनुकूल है। नेगेटिव - इस...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.