• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • 10 Thousand Candidates Will Give Common Eligibility Test, Radways Has Arranged 179 Buses, Women Candidates Will Be Able To Travel Free

काॅमन एलिजिबिलिटी टेस्ट:10 हजार परीक्षार्थी देंगे काॅमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, राेडवेज ने 179 बसों का प्रबंध किया, महिला परीक्षार्थी फ्री ट्रैवल कर सकेंगी

अम्बाला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

5 और 6 नवंबर काे होने वाले काॅमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) काे लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। परीक्षा 2 दिन में सुबह व शाम 2 शिफ्ट में हाेगी। परीक्षा काे लेकर राेडवेज के भी खास इंतजाम रहेंगे। परीक्षा के लिए जिले में करीब 30 से 35 सेंटर बनाए गए हैं। जिन पर करीब 10 हजार अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, बुधवार शाम तक भी कई परीक्षार्थियाें के एडमिट कार्ड डाउनलाेड नहीं हाे पाए। परीक्षार्थी राधा ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलाेड हाेने में परेशानी अा रही है। उनकाे चिंता है कि परीक्षा में केवल 2 दिन बचे हैं, एेसे में कैसे वह खुद काे परीक्षा के लिए तैयार कर पाएंगे, क्याेंकि एडमिट कार्ड डाउनलाेड हाेने में दिक्कत अा रही है। राेडवेज जीएम अश्वनी डाेगरा ने बताया कि सीईटी परीक्षा काे लेकर राेडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 5 और 6 नवंबर 2 दिन की परीक्षा काे लेकर वर्कआउट कर लिया गया है। राेडवेज कर्मचारियाें की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही राेडवेज परीक्षा सेंटर तक परीक्षार्थियाें काे आने-जाने के लिए करीब 179 बसें चलाएंगे। राेडवेज की बसाें समेत कुछ प्राइवेट व स्कूलाें की बसें भी हायर की गई हैं।

बसों की ये टाइमिंग होंगी...निर्धारित रूट नंबर की ही बस में बैठ सकेंगे परीक्षार्थी
सरकार द्वारा परीक्षा केंद्र में प्रात: कालीन शिफ्ट के लिए प्रवेश का समय सुबह 8.30 अाैर सांयकाल शिफ्ट के लिए दाेपहर 1.30 बजे का निर्धारित किया गया है, इसलिए हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा परीक्षार्थियाें काे प्रात: कालीन शिफ्ट के लिए सुबह 7 बजे और सांयकाल शिफ्ट के लिए दाेपहर 12 बजे संबंधित परीक्षा केंद्राें के नजदीकी बस अड्डाें तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह वापसी के लिए नजदीकी बस अड्डाें से प्रात: कालीन शिफ्ट समाप्ति के परीक्षार्थियाें के लिए दाेपहर 12 से 1.30 और सांयकाल शिफ्ट समाप्ति के परीक्षार्थियाें के लिए सांय 5 से 6.30 बजे तक बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी। यहीं नहीं परीक्षार्थी अपने निर्धारित रूट नंबर की बस से ही परीक्षा केंद्र के नजदीकी बस स्टैंड तक यात्रा करेंगे और उसी रूट नंबर की बस से ही वापसी यात्रा करेंगे। प्रदेश में करीब 13 हजार 700 बसाें का प्रबंध किया गया है।

महिला परीक्षार्थी के साथ परिवार का एक सदस्य भी फ्री ट्रैवल कर सकेगा
परीक्षार्थियाें काे नजदीकी उपमंडलीय बस अड्डे अाैर नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे तक पहुंचाने और वापस लाने की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी। परीक्षार्थियाें काे परीक्षा केंद्राें तक पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था जिला स्तर पर जिला के अतिरिक्त उपायुक्त के अधीन गठित कमेटी द्वारा की जाएगी। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियाें काे परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापस लाने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला परीक्षार्थियाें के साथ एक पारिवारिक सदस्य काे भी परीक्षा केंद्र तक ले जाने व आने के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। सहायक अपने परिवार पहचान पत्र काे दिखाकर ही इस सुविधा का लाभ ले पाएगा।