हरियाणा के अंबाला जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2160 तक पहुंच चुका है। पिछले 5 दिनों पर नजर मारें तो 1733 मरीजों में संक्रमण पाया गया है। सरकारी विभागों से 205 कर्मचारी कोरोना की चपेट में हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग के करीब 95 कर्मचारी हैं। इनमें भी 45 डॉक्टर और 50 अन्य स्वास्थ्य कर्मी हैं। 130 संक्रमित बच्चे 18 साल व उससे कम वाले हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी भी प्रभावित हो चुकी है। यही हालात रहे तो सरकारी अस्पतालों में स्थिति और बिगड़ सकती है।
कोरोना हॉटस्पॉट बने 3 सेंटरों से अकेले 1524 केस
अंबाला कैंट, शहर व चौड़मस्तपुर में कोरोना के मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अकेले इन तीनों सेंटर से 5 दिन 1524 मरीज सामने आए हैं। शहर व कैंट एरिया में तो पिछले 4 दिनों में 100 से नीचे मरीज आए ही नहीं हैं। जबकि इन इलाकों में अभी भी सबसे ज्यादा लोगों की आवाजाही दिखाई देती है। बच्चों के बिगड़ रहे हालातों को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। यही कारण है कि पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट 96 लाख रुपए की लागत से आधुनिक उपकरणों से लैस होगी।
8 जनवरी का आंकड़ा
9 जनवरी का आंकड़ा
10 जनवरी का आंकड़ा
11 जनवरी का आंकड़ा
12 जनवरी का आंकड़ा
इस तरह बढ़े मरीज
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.