हरियाणा के अंबाला जिले में शिक्षा सदन के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा के निजीकरण के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। AAP कार्यकर्ताओं ने BEO वीना कुमारी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था डगमगाई हुई है। प्रदेश की मनोहर लाल सरकार का शिक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं है। हरियाणा में सरकारी स्कूलों की अनदेखी की जा रही है और निजी स्कूलों को प्रचारित किया जा रहा है।
स्कूलों में 2 वर्ष से नहीं आई किताबें
AAP कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पिछले दो वर्ष से किताबें तक नहीं पहुंची हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार कैसे शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और जो शिक्षक हैं, उनसे गैर शैक्षणिक कार्य कराए जा रहे हैं।
शिक्षा को निजी हाथों में सौंप रही सरकार
AAP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा को निजी हाथों में सौंप रही है। संस्कृति मॉडल स्कूल में गरीब बच्चों से फीस वसूली जा रही है और निजी स्कूलों में सरकार खुद गरीब बच्चों की फीस भरने को तैयार है। सरकार शिक्षा की तरफ ध्यान दें, यह बेहद जरूरी है।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सरकारी स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई कराई जाए। स्कूलों में बैंच, क्लास रूम, शौचालय व किताबों सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। दाखिले के दौरान परिवार पहचान पत्र की थोपी गई शर्त को वापस लिया जाए। एससी, बीसी व बीपीएल बच्चों को रुकी हुई छात्रवृत्ति जारी की जाए। मोहन नगर, दुर्गा नगर, सेक्टर-10 में सरकारी स्कूल खोले जाएं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.