• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Agneepath Yojana: Alert In Ambala Force Sent From Ambala When The Situation In Punjab Deteriorated; RPF Took Out Flag March

अग्निपथ के विरोध को लेकर अंबाला में अलर्ट:पंजाब में हालात बिगड़ने पर भेजी फोर्स, RPF ने निकाला फ्लैग मार्च

अंबाला9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अंबाला रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च निकालती RPF।

अग्निपथ योजना के विरोध की आग हरियाणा, पंजाब और हिमाचल समेत लगभग 13 राज्यों में रहा है। हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में प्रदर्शन उग्र हो चुका है। बढ़ते विरोध के बीच अंबाला में अलर्ट है। अंबाला पुलिस प्रशासन, RPF और GRP सतर्कता बरत रही है। इतना ही नहीं, पुलिस और CIB, SIB समेत अन्य खुफिया एजेंसी हालात पर निगरानी रखने के साथ-साथ पल-पल की खबर ले रही हैं।

पंजाब में हालात बिगड़ने के बाद अंबाला से भेजी फोर्स

पंजाब के लुधियाना और जालंधर समेत अन्य शहरों में हालात बिगड़ने के बाद आज अंबाला से अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है। हालांकि, अंबाला में हालात अभी सामान्य है, लेकिन पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसी कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती।

यात्रियों को हिदायत देते RPF इंस्पेक्टर जावेद खान।
यात्रियों को हिदायत देते RPF इंस्पेक्टर जावेद खान।

RPF ने निकाला फ्लैग मार्च

आज ASC RPF गुरजसबीर सिंह और इंस्पेक्टर जावेद खान की अगुवाई में RPF ने अंबाला रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च निकाला। लोगों से शांति की अपील की। इतना ही नहीं, पुलिस फोर्स ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच की। बता दें कि हरियाणा, पंजाब, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों उग्र प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

तिरंगा यात्रा निकाल रोष प्रकट करते AAP कार्यकर्ता।
तिरंगा यात्रा निकाल रोष प्रकट करते AAP कार्यकर्ता।

तिरंगा यात्रा निकाल AAP की यूथ विंग ने सौंपा ज्ञापन

उधर, अंबाला सिटी में AAP की यूथ विंग ने युवा प्रधान संदीप पांचाल की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाल अग्निपथ योजना का विरोध जताया। इतना ही नहीं, नारेबाजी करते हुए AAP कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने रोष प्रकट करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग उठाई और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कहा कि यह युवाओं के लिए नाइंसाफी है। केंद्र सरकार ने यह बहुत ही गलत निर्णय लिया है।