• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Ambala News: 50 Lakh Cheated From A Person From Punjab In Haryana Greed To Give Crack Money Of 1 Crore; When Went To Pick It Up, The Police Conducted A Fake Raid.

हरियाणा में पंजाब के व्यक्ति के 50 लाख ठगे:1 करोड़ की क्रैक मनी देने का दिया लालच; लेने गया तो कराई पुलिस की फर्जी रेड

अंबाला2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला जिले में पंजाब के व्यक्ति से 1 करोड़ की क्रैक मनी देने का लालच देकर 50 लाख रुपए हड़प लिए। यही नहीं, शातिर ठगों ने नकली पुलिस की रेड कराकर वारदात को इस तरह अंजाम दिया कि शिकायतकर्ता को काफी समय बाद ठगी का एहसास हुआ। शिकायतकर्ता ने ADGP को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पंजाब के तरनतारन जिला के गंगा सिंह निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि 2 जुलाई 2020 को दोस्त जतिंद्र सिंह ने अमृतसर निवासी अपने दोस्त सुखप्रीत सिंह के द्वारा हरप्रीत कौर व परगट सिंह निवासी मुल्लापुर खुर्द लुधियाना (पंजाब) से मुलाकात कराई थी। उस वक्त हरप्रीत कौर व परगट सिंह ने बताया था कि उनका जानकार RBI के एक बड़े अफसर का एजेंट है।

अंबाला के साहा में कराई मुलाकात
शिकायतकर्ता ने बताया कि हरप्रीत कौर व परगट सिंह ने उसकी मुलाकात अंबाला-यमुनानगर हाईवे साहा के पास गांव गंदापुरा (यमुनानगर) निवासी चत्तर सिंह से कराई। चत्तर सिंह ने बताया कि वह रिजर्व बैंक के बड़े अफसर का एजेंट है और रिजर्व बैंक में क्रैक मनी होती है जो किसी कारण से ज्यादा छप जाने से बनती है उसको हम लोग डिस्टीब्यूट कर देते हैं। इसके बदले लोगों से आधे पैसे लेते हैं।

आरोपी ने गाड़ी में दिखाए थे 1 करोड़ रुपए
शिकायतकर्ता ने बताया कि चत्तर सिंह उसे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी के पास ले गया और गाड़ी में 500-500 की गड्‌डी से भरा बैग दिखाया और कहा कि यह एक करोड़ रुपए है किसी और पार्टी का ऑर्डर है। चत्तर सिंह की गाड़ी में बिट्टू व दलजीत नाम के व्यक्ति बैठे थे। चत्तर सिंह ने बैग में से 500-500 के 4 नोट निकाल के दिए और कहा कि बैंक में चेक करा लो। आरोपी ने यह भी कहा कि जब तसल्ली हो जाए तो एक करोड़ रुपए का ऑर्डर लगा सकते हो।

4 नोट चेक कराए
आरोपी ने उससे 2 लाख एडवांस और 48 लाख रुपए डिलीवरी के वक्त देने की डिमांड की। उसने 2-3 बैंक में उक्त 4 नोट चेक कराए, जो असली पाए गए। उसे विश्वास हो गया और 4-5 दिन बाद हरप्रीत कौर व परगट सिंह का फोन आया और कहा कि अगर आपको काम करना है तो आप 2 लाख रुपए एडवांस जमा करा दो। उसने साहा के रेड हर्टस होटल में हरप्रीत कौर व परगट सिंह के सामने उसने 2 लाख रुपए चत्तर सिंह को दिए। आरोपियों ने एक सप्ताह में 48 लाख रुपए के बदले 1 करोड़ रुपए ले जाने की बात कही।

जैसे ही 48 लाख दिए, तुरंत कराई पुलिस की फर्जी रेड
शिकायतकर्ता ने बताया कि एक हफ्ते बाद हरप्रीत कौर की कॉल आने के बाद वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से 48 लाख रुपए उधार लेकर 18 जुलाई 2020 को अंबाला पहुंचा। यहां हरप्रीत के कहने पर साहा रेड हर्ट्स होटल चला गया। यहां चत्तर सिंह को 48 लाख रुपए दिए। जब उसने चत्तर सिंह से पूछा कि उसके एक करोड़ रुपए कहां है तो चत्तर सिंह ने कहा कि उसकी गाड़ी फॉर्च्यूनर साहा के पास हाईवे के पुल के नीचे खड़ी है। चत्तर सिंह उसे गाड़ी के पास ले गया और गाड़ी में एक करोड़ रुपए दिखाए। इसी बीच, पुलिस की फर्जी रेड करा दी और उसके 48 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।

पिस्तौल दिखा दी धमकी
शिकायतकर्ता ने बताया कि चत्तर सिंह के लोगों ने उसे पिस्तौल दिखाई और बोले कि यहां से निकल जाओ और कभी भी इस बात के बारे में किसी को मत बताना। उसे बाद में पता चला कि सभी मिले हुए हैं और उसके 50 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी कई बार जेल जा चुके हैं और इनके ऊपर अलग-अलग पुलिस थानों में 20 से ज्यादा FIR दर्ज हैं। साहा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406,420,120-B,506 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।