CET एग्जाम कैंडिडेट के लिए फ्री बस सुविधा:हरियाणा सरकार ने GM को जारी किए आदेश, प्रदेश में 13,700 बसों का होगा प्रबंध

अंबाला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा सरकार निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगी। प्रदेशभर में 13 हजार 700 निजी व रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है।

इतना ही नहीं, सरकार ने महिला अभ्यर्थी के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी मुफ्त परिवहन सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने के लिए प्रत्येक जिले में DTC की जिम्मेदारी लगाई है। इस संदर्भ में सरकार द्वारा सभी महाप्रबंधकों को आदेश जारी किए गए हैं।

ग्रुप-C के पदों की भर्ती के लिए 5-6 नवंबर को होने वाली CET की परीक्षा के लिए 11 लाख 36 हजार 874 अभ्यर्थियों ने (6, 95, 241 पुरुष और 4, 41,628 महिला) अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए परीक्षा का समय 100 मिनट होगा। हालांकि, अभ्यर्थियों द्वारा 5वें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट दिए जाएंगे।

अंबाला में 11 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

CET परीक्षा के लिए अंबाला जिले में करीब 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर करीब 11 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थी को लाने-ले जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा करीब 200 निजी व सरकारी बसों की व्यवस्था की है।

ये है एग्जाम शेड्यूल
परीक्षा के लिए अंबाला समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े 8 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा।