अंबाला कैंट से डॉ. शिवांग अग्रवाल लापता:कई दिनों से बंद आ रहा फोन; परिजनों ने पुलिस को 3 मोबाइल नंबर सौंपे

अंबाला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला कैंट से प्राइवेट अस्पताल का डॉक्टर शिवांग अग्रवाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। एक माह बाद भी घर न लौटने पर परिजनों ने महेश नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महेश नगर थाने में शिकायत सौंपते हुए डॉ. भारती अग्रवाल ने बताया कि उसका महेश नगर अंबाला कैंट में मधुकर भारती अस्पताल है। एक नवंबर को उसका 41 वर्षीय बेटा डॉ. शिवांग अग्रवाल बिना बताए घर से चला गया था।

फोन आ रहा स्विच ऑफ
डॉ. भारती ने बताया कि उसी दिन से डॉ. शिवांग का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। उन्होंने डॉ. शिवांग की हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। डॉ. भारती ने डॉ. शिवांग के 3 मोबाइल नंबर भी पुलिस को सौंपे हैं।

कॉल डिटेल निकलवाएगी पुलिस
महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने डॉ. भारती की शिकायत पर धारा 346 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। परिजनों द्वारा दिए गए तीनों मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। पुलिस अब कॉल डिटेल निकलवाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पहले भी डॉ. शिवांग घर से जाता रहा है, लेकिन अबकी बार वापस नहीं लौटा।