• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Ambala News: Drunk Policeman Rammed 3 Vehicles 4 Injured Including Class 12th Student; Incident Near Police Line Of Ambala City; Case Registered

नशे में धुत पुलिसकर्मी ने 3 गाड़ियों को ठोका:अंबाला में 12वीं की छात्रा समेत 4 घायल; लोगों के हंगामे के बाद FIR

अंबाला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला में नशे में धुत पुलिस मुलाजिम ने एक्टिवा, गाड़ी और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 12वीं छात्रा समेत 4 लोगों को चोटें आई हैं। हादसा सिटी स्थित पुलिस लाइन के पास हुआ। हादसे के बाद पुलिस कर्मचारी को नशे में धुत देख राहगीर भड़क गए और खूब हंगामा किया।

यही नहीं, पुलिस कर्मचारी की वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपी पुलिस कर्मचारी अंबाला कैंट DSP का गनमैन बताया जा रहा है। बहरहाल, बलदेव नगर थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस लाइन के पास की घटना
रेलवे रोड अंबाला सिटी निवासी पलक ने बताया कि वह 12वीं में पढ़ती है। मंगलवार शाम को वह उसके पड़ोसी जितेंद्र कुमार के साथ पुलिस लाइन चौक पर निजी काम से आई थी। वे शाम को लांबा जरनल स्टोर के पास खड़े थे। इतने में एक कार चालक पुलिस लाइन की तरफ से अपनी कार को तेज रफ्तार गफलत लापरवाही से चलाता हुआ आया और सीधी उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में उसे व जितेंद्र को चोटें आई।

गाड़ी और बाइक को भी मारी टक्कर
यही नहीं, कार चालक पुलिस कर्मचारी ने उनके साथ-साथ एक अन्य कार व बाइक को भी टक्कर मारी। इसमें 2-3 अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। इस दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ उमड़ गई और आरोपी पुलिस कर्मचारी को स्विफ्ट गाड़ी समेत मौके पर पकड़ लिया। पुलिस मुलाजिम ने नशा किया हुआ था। घायलों को अंबाला सिटी सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया।

पुलिस ने आरोपी का कराया मेडिकल
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने आरोपी कार चालक पुलिस कर्मी को पकड़ सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया, जिसमें डॉक्टर ने शराब का सेवन किया हुआ बताया। आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337 व 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।