हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बुधवार को PWD रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगा। अनिल विज ने दरबार में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियादें सुनी।
गृह मंत्री के समक्ष फरियादी ने शिकायत देते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा महाराजा ढाबे से सेवा समिति तक रोड नहीं बनाई गई है। मंत्री विज ने मौके पर ही मौजूद नगर परिषद अधिकारियों से जवाब-तलब किया। नप अधिकारियों ने मंत्री विज को बताया कि जिस ठेकेदार को टेंडर अलॉट किया गया था, उस ठेकेदार ने काम करने से इंकार कर दिया है। गृह मंत्री ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
फायरिंग मामले में IG करनाल को SIT गठित करने के निर्देश
जनता दरबार में गृह मंत्री के समक्ष पानीपत में दो पक्षों के बीच मारपीट व गोली चलने का मामला भी आया। मामले में फरियादी ने मंत्री विज को शिकायत देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। मंत्री विज ने मामले की जांच के लिए करनाल IG को SIT बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान मंत्री विज के समक्ष माइनिंग माफिया द्वारा उन पर हमला करने के मामले में कार्रवाई नहीं होने के अंबाला एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह सदर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने मोबाइल कंपनी द्वारा घर के पास मोबाइल टॉवर जबरन लगाए जाने की शिकायत दी। विज ने नगर परिषद प्रशासक को कार्रवाई के निर्देश दिए।
डिफेंस कॉलोनी वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र में पानी निकासी बेहतर करने एवं नालियों के निर्माण कराने की मांग रखी। गृह मंत्री ने नप प्रशासक को कार्रवाई के निर्देश दिए। विद्या नगर से आए व्यक्ति ने घर में बीते वर्ष हुई चोरी मामले में कार्रवाई की शिकायत पर मंत्री ने CIA-1 स्टाफ को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार बीडी फ्लोर मील क्षेत्र में भी चोरी का मामला सामने आया जिस पर मंत्री ने कैंट DSP को जांच के निर्देश दिए।
मंत्री साहब बब्याल में धड़ेल्ले से बिक रहा नशा
बब्याल से आई सावित्री देवी व उसके पति सोहन लाल ने कहा कि मंत्री साहब बब्याल में नशा बेचा जा रहा है। युवा नशे की लत में फंस रहे हैं। उन्होंने बब्याल को नशा मुक्त कराने की गुहार लगाई। इस पर गृह मंत्री ने तुरंत पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाला, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही
जोगी मंडी अंबाला कैंट से पहुंची महिला तनु ने बताया कि 27 दिसंबर 2012 को सड़क दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। आरोप लगाया कि उसके देवर, जेठ, सास और ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मारपीट के साथ बुरी नजर रखने लगे। उन्होंने अंबाला कैंट पुलिस थाना में शिकायत भी सौंपी थी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर गृह मंत्री ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नौकरी के नाम पर ठगी, पुलिस को कार्रवाई के निर्देश
रेलवे कॉलोनी निवासी फरियादी ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके बेटे के साथ नौकरी के नाम पर लगभग सवा लाख रुपए की ठगी की गई। इसी तरह एक अन्य मामले में भी नौकरी के नाम पर 20 हजार रुपए ठगी की शिकायत की गई। विज ने दोनों मामलों में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
दयाल बाग निवासी महिला ने प्रॉपर्टी के फर्जी कागजात तैयार कर उसे बेचने के आरोप लगाए जिस पर मंत्री विज ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। सिटी निवासी महिला ने पति पर मारपीट एवं बच्चों को जबरन छीनने के आरोप लगाए। मंत्री ने केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं, जनता दरबार में गृह मंत्री के समक्ष लघु सचिवालय में स्थित लाइब्रेरी में पाठन के लिए आने वाले बच्चों ने अपनी समस्या रखी। बच्चों ने वाहन पार्किंग फीस खत्म करने, देर रात्रि तक सिक्योरिटी गार्ड, फर्नीचर एवं अन्य समस्याएं रखी। मंत्री ने मौके पर ही मौजूद कैंट SDM से बात कर सभी समस्याओं को हल करने पर चर्चा की और हल करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज का प्रत्येक शनिवार को लगने वाला जनता दरबार भी पहले की तरह जारी रहेगा। शिक्षक दिवस पर गृह मंत्री अनिल विज ने सप्ताह में 2 दिन लोगों की समस्याएं सुनने का निर्णय लिया था। गृह मंत्री हर बुधवार PWD रेस्ट हाउस में अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र तथा शनिवार को प्रदेशभर के लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.