हरियाणा के अंबाला में नगर निगम आए दिन सुर्खियों में रहता है। अपने काम कराने के लिए लोगों को निगम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्हीं समस्याओं को देखते हुए नगर निगम मेयर शक्ति शर्मा द्वारा जनता दरबार लगाया गया।
दरबार में लोग NOC/ NDC समेत अन्य तमाम समस्याओं को लेकर पहुंचे। यहां मेयर ने उनकी समस्याओं को सुना और जल्द समाधान कराने का भी आश्वासन दिया, लेकिन निगम के अधिकारी दरबार से दूरी बनाते हुए नजर आए।
अधिकारी आमजन को अच्छे से नहीं करते गाइड
मेयर शक्ति शर्मा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी आमजन को ठीक से गाइड नहीं करते। लोगों को चक्कर कटवा रहे हैं। कहा कि सुनवाई के दौरान NDC में कई तरह की खामियां नजर आई है। कई NDC में खसरा नंबर गायब है, जिसकी वजह से बार-बार अप्लाई करना पड़ रहा है। इसके अलावा दरबार में सफाई और सड़कों से जुड़े मुद्दे लेकर भी दरबार में आए हैं।
मेयर बोलीं- कमिश्नर से मीटिंग संबंधी हुई थी बात
मेयर शक्ति शर्मा ने कहा कि उन्होंने कमिश्नर से मीटिंग संबंधित बातचीत की थी। उस वक्त कमिश्नर ने DMC को मीटिंग में भेजने की बात कही थी, ताकि समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान किया जा सके, लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज मीटिंग में कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ।
11 बजे भेजा लेटर, बोले- मीटिंग की नहीं जरूरत
मेयर ने बताया कि आज सुबह 11 बजे ही कमिश्नर ने उनके पास एक लेटर भेजा, जिसमें लिखा गया था कि इस मीटिंग की जरूरत नहीं है। कहा कि अगर कमिश्नर लोगों की समस्याएं सुनते तो क्या लोग यहां आते। वे इस बारे में चिट्ठी लिखेंगी।
36-A के तहत मांगी जानकारी, नहीं दे रहे फाइल
मेयर ने आरोप लगाया कि सड़कों के निर्माण कार्य में धांधली हुई है। एक-एक सड़क के 2-2 बार टेंडर हो रहे हैं। कई सड़कों के निर्माण कार्य पूरा किए ही पेमेंट की गई है। कहा कि वे पिछले डेढ़ साल से 36-A के तहत फाइल मांग रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने कोई फाइल मुहैया नहीं कराई।
मृत पशुओं को नहीं उठा रहा ठेकेदार: सभ्रवाल
डेयरी यूनियन खतौली के प्रधान नितिन सभ्रवाल ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी समस्याओं को उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। गंदे पानी की निकासी न होने पर बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। आज भी मेयर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी हैं। कहा कि डेयरी में हर दिन पशु मर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा मृत पशु नहीं उठा रहे।उनकी शिकायत पर मेयर ने तुरंत कॉल करके संबंधित ठेकेदार को मृत पशु उठाने के निर्देश दिए।
सुलतानपुर में सीवरेज की समस्या बनी सिर दर्द
सुलतानपुर निवासी रजनी रानी ने कहा कि उनके एरिया में सीवरेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है। वे आज दरबार में पहुंची थी। यहां मेयर ने उनकी समस्या पर संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, शहरवासी एक महिला ने बताया कि वह उनकी गली को ऊंचा उठवाने के लिए 2 बार नगर निगम कार्यालय में अपील कर चुकी हैं, लेकिन कोई MC और नगर निगम के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.