हरियाणा के अंबाला जिले में गैंगस्टर मोनू राणा की ओर से मंथली मांगे जाने के बाद शुक्रवार शाम को मुलाना स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की पार्किंग में फायरिंग हो गई। बाइक पर आए दो बदमाशों ने यहां 4 राउंड फायर किए और फरार हो गए। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। सूचना मिलने के बाद DSP और मुलाना थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
13 अगस्त को इस प्राइवेट यूनिवर्सिटी की पार्किंग के केयरटेकर रवि कश्यप से कॉल करके MR ग्रुप के प्रमुख मोनू राणा ने 20 हजार रुपए की मंथली मांगी थी। मोनू राणा ने रकम न देने पर रवि कश्यप को जान से मारने की धमकी भी दी। मोनू राणा की कॉल के बाद उसका भतीजा युवराज सिंह मंथली लेने पहुंचा और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। इस धमकी के बाद शुक्रवार को पार्किंग में सरेआम हुई फायरिंग से पार्किंग के कर्मचारी दहशत में हैं।
कुरुक्षेत्र जेल में बंद मोनू राणा
मुलाना पुलिस पार्किंग केयरटेकर रवि कश्यप से मंथली मांगने के मामले में गैंगस्टर मोनू राणा को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। गैंगस्टर मोनू राणा फिलहाल कुरुक्षेत्र जेल में बंद है। उधर रवि कश्यप को धमकाने से जुड़ा केस दर्ज होने के बाद मोनू राणा का भतीजा युवराज सिंह फरार है।
मुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोनू राणा और युवराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस केस में बहुज जल्दी मोनू राणा से पूछताछ की जाएगी। उधर सुरक्षा के लिहाज से प्राइवेट यूनिवर्सिटी के पास पुलिस PCR तैनात कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.