अंबाला में प्रिंसिपल से 12.50 लाख हड़पे:आरोप- स्कूल मालिक/प्रबंधक ने बातों में फंसाया, अकेली होने पर करते थे अश्लील कमेंट

अंबाला10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला जिले में स्कूल प्रिंसिपल से 12.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। महिला प्रिंसिपल ने पुलिस को शिकायत देकर निजी स्कूल के मालिक व प्रबंधक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि जब वह स्कूल में अकेली होती थी तो दोनों अश्लील कमेंट करते थे। नग्गल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420, 506, 509, 34 के तहत केस दर्ज किया है।

45 हजार सैलरी में संभाला था प्रिंसिपल का कार्यभार

अंबाला सिटी निवासी महिला ने बताया कि उसने 1 मार्च 2021 को निजी स्कूल कंगवाल में बतौर प्रिंसिपल का कार्यभार संभाला था। उस वक्त स्कूल के मालिक/प्रबंधक गुरु प्रसाद व परमिंदर सिंह ने प्रति माह 45 हजार रुपए सैलरी देने की बात कही थी।

दिखाए बड़े सपने, अकेली होने पर करते थे अश्लील कमेंट

पहले दोनों ने उसे अपने विश्वास में ले लिया और बड़े-बड़े सपने दिखाए। पहले प्रिंसिपल की जिम्मेदारी संभालने तथा थोड़े दिन बाद मैनेजमेंट में शामिल करने की बात कही। प्रिंसिपल ने बताया कि वह आरोपियों की बातों में फंस गई और सैलरी स्कूल के कार्यों में खर्च करने लगी। गुरु प्रसाद और परमिंदर सिंह स्कूल में अकेले होने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे और अश्लील कमेंट करते थे।

बातों में फंसाकर 12.50 हड़पे, जान से मरने की दी धमकी

प्रिंसिपल ने बताया कि कोविड काल में उसके पति अपनी गाड़ी से स्कूल के स्टाफ को घर से लेने व छोड़ने जाते थे। उन्होंने स्कूल के निर्माण कार्य में करीब 12.50 लाख रुपए आरोपियों को दिए। उन्होंने प्रिंसिपल की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाई। स्कूल में बच्चों को जोड़ने के लिए अभिभावकों को समझाया, लेकिन आरोपी उन्हें गुमराह करके रुपए ऐंठते रहे। जब हिसाब मांगा तो स्कूल से निकालने व मारने की धमकी दी।

खबरें और भी हैं...