हरियाणा के अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन के मैदान में मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ मंच पर DC डॉ. प्रियंका सोनी, SP जश्नदीप सिंह रंधावा और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। विज ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
गृहमंत्री अनिल विज ने मंच से संबोधन की शुरुआत सभी हरियाणा वासियों, जवानों व शहीदों के परिवारों को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर की। इसके बाद शहीदों को नमन किया।
1857 की क्रांति अंबाला कैंट से शुरू हुई थी
विज ने कहा कि देशवासियों में आजाद होने का जज्बा शुरू से था। अंबाला कैंट की वीर भूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी निकली थी। जो चिंगारी अंबाला छावनी से उठी थी। वह धीरे-धीरे देश में फैली और तथ्यों से ऐसा भी प्रतीत होता है कि पूरी योजना के तहत क्रांति शुरू की गई थी।
इस आजादी के संग्राम में रोटी और कमल का फूल बतौर पैगाम सारे देश में वितरित किया गया था। विज ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई और तात्या टोपे समेत न जाने कितने सैनिकों ने बलिदान दिया, लेकिन उनकी गाथा कभी गाई नहीं गई। अब हरियाणा सरकार अन संग हीरो की याद में अंबाला कैंट में शहीदी स्मारक बना रही है। हरियाणा बड़ी जांबाजी से लड़ा यह दिखाया जाएगा।
उधर, उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह एसडी कॉलेज अंबाला कैंट में आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
समारोह के दौरान जहां विभिन्न टुकड़ियां अपना शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सूर्य नमस्कार, हरियाणवी नृत्य, विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप सांग, मलखंभ, भंगड़ा समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.