अंबाला में रेड करने गई पुलिस के साथ हाथापाई:मोटर मार्केट से 14 लोगों को किया काबू; ताश समेत 27580 रुपए बरामद

अंबाला6 महीने पहले

हरियाणा के अंबाला में सट्‌टा खाईवाली सूचना पर रेड करने गई पुलिस के साथ सटोरियों द्वारा हाथापाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सट्टा खेलते हुए 14 आरोपियों को काबू किया है, जिनके कब्जे से ताश समेत 27 हजार 580 नकदी बरामद की है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने यह रेड मोटर मार्केट अंबाला सिटी में की।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस के साथ हाथापाई की है। बलदेव नगर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोटर मार्केट स्थित एक दुकान में कई युवक सट्‌टा खेल रहे हैं। पुलिस टीम गठित की गई। SA और EHC जसबीर सिंह मौके पर पहुंचे। इसके थोड़ी दूरी पर दूसरी टीम तैनात थी। पुलिस टीम ने जैसे ही रेड की तो आरोपियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई की है। इसकी भनक लगते ही पुलिस के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को काबू किया।

आरोपियों में जोगीवाड़ा अंबाला सिटी निवासी दलजीत सिंह, सुखविंद्र सिंह उर्फ सोनू, गांव नंद नगर जिला बलरामपुर UP निवासी अनिल कुमार, धीरु व छटकु, विनोद कुमार, काजीवाड़ा अंबाला सिटी निवासी सोनू कुमार, जग्गी कॉलोनी निवासी रवि कुमार, मनमोहन नगर निवासी रोहित, कर्ण, बाबा हीरा नगर अंबाला सिटी निवासी अरुण कुमार, कच्चा बाजार अंबाला कैंट निवासी आशीष, सेठी नगर निवासी अरुण, रामबाग रोड अंबाला कैंट निवासी धर्मेंद्र शामिल हैं।

विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्तों की तीन गद्दी और 27 हजार 580 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13-3-67 G.ACT, 332, 353 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।