हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शाहाबाद (कुरुक्षेत्र) में नष्ट हुई सूरजमुखी फसल मामले की SIT गठित कर जांच करने के आदेश दिए हैं। यही नहीं, गृह मंत्री ने कुरुक्षेत्र SP सुरेंद्र सिंह भोरिया को मामले की गहनता से जांच करने के साथ लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। किसानों ने गृह मंत्री से मुलाकात कर पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए थे।
दरअसल, जुलाई 2020 में सूरजमुखी के घटिया बीज के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल खराब हो गई थी। बीज मैसर्ज नुजीविडु सीड्स लिमिटेड कंपनी का था। शाहाबाद एरिया में सूरजमुखी के NSFH 36 (श्रेष्ठा) वैरायटी का 5190 किलो बीज की बिक्री हुई थी। खेतों में खड़ी सूरजमुखी की फसल सूख गई थी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जांच करने पर बीज की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई थी। फसल का निरीक्षण के दौरान कंपनी के प्रतिनिधि व डीलर फर्म से प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया था।
50 से 80 फीसदी हुआ था नुकसान
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) शाहाबाद के ब्लॉक प्रधान जसबीर सिंह मामू माजरा ने बताया कि उस वक्त किसानों की 50 से 80 प्रतिशत नुकसान हुआ था। सूरजमुखी फसल की डोडी भी समय से पहले आई थी और सूख भी गई। पौधों की पैदावार भी एक समान नहीं थी। कई पौधों में एक से ज्यादा शाखाएं निकली, जबकि एक पौधे पर एक ही फूल लगा। यही नहीं, फूलों का साइज भी बहुत छोटा रहा। बताया कि उस वक्त सैकड़ों किसानों की फसल नष्ट हुई थी, लेकिन बीज का बिल 70-80 किसानों के पास था।
केस रद्द करने की तैयारी में थी शाहाबाद पुलिस
किसान नेता राकेश बैंस ने बताया कि वर्ष 2020 में पुलिस ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी की शिकायत पर डीलर के साथ-साथ कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, लेकिन वर्ष 2021 में पुलिस ने बीज कंपनी की मिलीभगत से केस रद्द करने की तैयारी कर ली, जिसका किसानों के विरोध करने पर केस बरकरार रहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
किसानों ने गृह मंत्री से की मुलाकात
BKU के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्री ने SP सुरेंद्र सिंह भोरिया को फोन करके तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। इतना ही नहीं, मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.