अंबाला में मेडिकल स्टोर संचालक से लूटपाट:बाइक सवार 5 बदमाशों ने रास्ता रोककर की मारपीट; नकदी और बाइक छीन कर फरार

अंबाला10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के अंबाला शहर में मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट करके नकाबपोश बदमाश नकदी और बाइक छीन ले गए। बाइक सवार 5 बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक का रास्ता रोक कर पहले मारपीट की और फिर छीना झपटी की। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

स्टोर से वापस घर लौट रहा था राजेंद्र

बादशाही बाग कॉलोनी अंबाला सिटी निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी कोर्ट रोड पर दीप मेडिकोज के नाम से मेडिकल स्टोर है। रविवार रात करीब पौने 11 बजे वह स्टोर बंद करके वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह अंबाला सिटी में बादशाही गुरुद्वारे के पास पहुंचा तो 2 बाइक पर 5 नकाबपोश बदमाश आए।

हमला करके 8 हजार रुपए और बाइक छीनी

राजेंद्र कुमार ने बताया कि अचानक 3 बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। पीछे से एक बाइक पर 2 बदमाश आए। पांचों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और पंच से वार किए। बदमाश उसकी जेब से 8 हजार नकद तथा बाइक छीनकर फरार हो गए। चौकी नंबर-5 पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालेगी।