• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Ambala News: Snatchers Are High In Ambala. The Gold Chain Broke From The Neck Of The Woman Who Rang The Bell Of The House; Incident Captured In CCTV

अंबाला में स्नैचरों ने छीनी सोने की चेन:घर की घंटी बजा महिला के गले से तोड़ी; CCTV में हुए कैद

अंबाला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला में स्नैचरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने लगे हैं। अंबाला सिटी के इंद्र नगर की भी एक वारदात ऐसी ही सामने आई है। बाइक सवार युवक पेमेंट लेने के बहाने पहले घर में घुसा और फिर सोने की चेन झपट कर फरार हो गया। वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंद्र नगर अंबाला सिटी निवासी दविंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उसकी चाची प्रकाश गुलाटी घर पर मौजूद थी। दोपहर को बाइक सवार एक युवक आया, जिसने पेंट की पेमेंट मांगी, लेकिन उसकी चाची ने कहा कि उन्होंने किसी की पेमेंट नहीं देनी।

गले से सोने की चेन झपट कर भागा
शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले युवक ने घर की घंटी बजाई। पहली बार मना करने के बाद युवक चला गया था। दूसरी बार फिर युवक आया और जैसे ही उसकी चाची ने गेट खोला तो 36 ग्राम सोने की चेन झपट कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।