• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Ambala News: Strictness Before Republic Day In Ambala CID Raids Hotel And Restaurant; FIR Lodged Against 4 Landlords

अंबाला में गणतंत्र दिवस से पहले सख्ती:खुफिया विभाग की होटल-रेस्टोरेंट में रेड; किराएदार की सूचना न देने पर 4 मकान मालिकों पर FIR

अंबाला2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस और खुफिया विभाग ने बुधवार को जहां होटल और रेस्टोरेंट में रेड करके चेकिंग की। वहीं, किराएदारों की सूचना न देने वाले 4 मकान मालिकों पर बलदेव नगर थाने में मुकदमे दर्ज किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, फ्रेंड्स कॉलोनी मॉडल टाउन निवासी मालिक शिव राम ने अपने मकान में मूलरुप से UP निवासी सौरभ, सचिन कुमार और दीपक को किराए पर रखा हुआ है, जो यहां अपने परिवार के पिछले 1 साल साथ रहते हैं, लेकिन मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस चौकी/थाने में नहीं दी।

पुलिस चौकी और थानों में नहीं दी सूचना
पुलिस ने गांव धूलकोट में भी चेकिंग अभियान चलाया। यहां रणजीत किराना स्टोर संचालक रणजीत सिंह के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, रणजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दिए बिना किराएदारों को रखा हुआ है। वहीं, वीटा कॉलोनी गांव धूलकोट में कोशलेदर प्रसाद और गांधी कॉलोनी अंबाला सिटी निवासी लाल चंद ने बिना सूचना दिए किराएदार रखे हुए हैं।