• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Ambala News: Vehicle Overturned On Ambala Hisar Road 2 Young Men From Panipat Returning From Marriage Are Serious.

अंबाला में हिसार रोड पर गाड़ी पलटी:अनियंत्रित होकर दूसरी कार से टकराई, पानीपत के रहने वाले 2 युवक घायल

अंबाला6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला में हिसार रोड पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक गाड़ी पलट गई, जबकि दूसरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पलटी हुई गाड़ी में सवार 2 युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि तीसरा बाल-बाल बच गया।

हादसा गांव रुपा माजरा स्थित तुलसी पब्लिक स्कूल के सामने बनी पुलिया पर हुआ। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिया पर बिगड़ा गाड़ी का बैलेंस
जानकारी के मुताबिक, पानीपत निवासी निखिल और मुदित सोमवार देर रात संगीता रिसोर्ट्स से अंबाला सिटी की तरफ आ रहे थे। जैसे ही तुलसी पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो पुलिया पर गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और पलट गई और आगे चल रही दूसरी गाड़ी से जा टकराई। गनीमत रही कि दूसरी गाड़ी में सवार लोगों का बचाव हो गया। सिविल अस्पताल सिटी के डॉ. मोहित ने बताया कि 2 युवकों को चोटें आई हैं। एक के सिर में चोट लगी है, दूसरे को छाती में। घायलों को उपचार दिया गया। उनके मुताबिक, युवकों ने शराब का सेवन किया हुआ था।

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बच्चों को बाहर निकलते राहगीर।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बच्चों को बाहर निकलते राहगीर।

जहां हादसा हुआ वहां खस्ताहाल सड़क
समाजसेवी सुंदर ढींगरा ने बताया कि वह रात शादी से वापस लौट रहा था। देखा कि अचानक एक गाड़ी पलट गई। घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल अस्पताल में दाखिल कराया। बताया कि जहां हादसा हुआ वहां सड़क के बीचों-बीच पुलिया का निर्माण किया गया है, जिसकी वजह से वहां सड़क पर गड्‌ढे बने हुए हैं। इसकी वजह से हादसा हुआ।

अंबाला-हिसार रोड पर पलटी गाड़ी।
अंबाला-हिसार रोड पर पलटी गाड़ी।