हरियाणा के अंबाला कैंट में हुई योग टीचर की हत्या मामले में परिजनों ने गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की है। परिजनों ने गृह मंत्री के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
आरोप है कि शिकायत सौंपने के बावजूद पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस की लापरवाही के कारण मनोराम को अपनी जान गंवानी पड़ी। गृह मंत्री ने परिजनों की शिकायत सुनने के बाद SP जशनदीप सिंह रंधावा को जांच करने के बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस की लापरवाही उजागर होने पर पड़ाव थाना के कई मुलाजिमों पर गाज गिरना लाजमी है।
पड़ाव थाना पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई
सुंदर नगर अंबाला कैंट निवासी कमलेश कुमारी ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री को हर सच्चाई से अवगत कराया है। 5 मार्च को सुबह से ही कहासुनी चल रही थी। उसके भाई के हत्यारे मीट की दुकान के साथ-साथ अवैध शराब और ड्रग्स बेचने का धंधा करते हैं। हालात ऐसे पैदा हो गए थे कि शाम के वक्त बहन-बेटी चौक से गुजर नहीं सकती थी। उसके भाई का कसूर बस इतना था कि उसने हमलावरों को समझाया था। उसके भाई के साथ झगड़ा करने पर उन्होंने पड़ाव थाना पुलिस को शिकायत सौंपी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
4 आरोपी गिरफ्तार, 5वां फरार
उधर, पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी निखिल कुमार समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन 5वां आरोपी नकुल फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
सीने में छुरा घोंप उतारा था मौत के घाट
बता दें कि रविवार रात को सुंदर नगर अंबाला कैंट में 35 वर्षीय योग टीचर मनोराम के सीने और माथे में छुरा घोंप मौत के घाट उतार दिया था। हमलावरों ने झगड़े की रंजिश रखते हुए वारदात को अंजाम दिया था। पड़ाव थाना पुलिस ने मृतक की बहन कमलेश कुमार की शिकायत पर सुंदर नगर निवासी निखिल धवन, अशोक कुमार और हरिद्वार निवासी नाबालिग के खिलाफ धारा 302, 323 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुस्साए परिजनों ने किया था थाने का घेराव
सोमवार देर शाम सुंदर नगर में घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने गई पुलिस टीम का मृतक के परिजनों ने घेराव किया था। पुलिस किसी तरह पड़ाव थाना पहुंची तो परिजन भी पीछे-पीछे थाने पहुंच गए थे। परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस मामले में ढील बरत रही है। विवाद बढ़ता देख DSP अनिल कुमार, पड़ाव थाना प्रभारी जीत सिंह, CIA-2 प्रभारी संदीप कुमार, कैंट थाना प्रभारी नरेश कुमार, महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल ने मौके पर पहुंच परिजनों को समझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। यही नहीं, परिजन गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने भी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.