हरियाणा के अंबाला में ब्यूटी पार्लर में एक युवक ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त UP के बहराइच निवासी पंचम लाल (20) के रूप में हुई है। पंचम लाल सेक्टर-1 स्थित हरियाणा ब्यूटी पार्लर पर सफाई कर्मचारी था। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पंचम लाल रात को हरियाणा ब्यूटी पार्लर में सोता था। मंगलवार रात साढ़े 9 बजे संचालक पार्लर को बंद करके चले गए थे। बुधवार सुबह जब ब्यूटी पार्लर नहीं खुला तो साथ लगती बिल्डिंग से हरियाणा ब्यूटी पार्लर की बिल्डिंग में एंट्री की। यहां देखा तो पंचम जनरेटर के शेड के पास लोहे की एंगल में परने से लटका मिला।
पंचम लाल ने नहीं उठाया फोन
मॉडल टाउन चौकी से जांच अधिकारी ASI शेर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। बताया कि पंचम लाल हरियाणा ब्यूटी पार्लर में सफाई कर्मी था। रात को वह यहीं सोता था। बुधवार सुबह हरियाणा ब्यूटी पार्लर संचालक ने पंचम लाल को फोन किया, लेकिन पंचम ने फोन नहीं उठाया।
सुसाइड के पीछे कारणों का खुलासा नहीं
जांच अधिकारी ने बताया कि अभी पंचम के मौत के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों के अंबाला पहुंचने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। परिजनों से बातचीत करके ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पंचम शादीशुदा था। उसके पास एक बेटी है। पुलिस के अनुसार पंचम के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने पंचम के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.