• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Swimming Competition In Khelo India Games, Karnataka Put Up A Flurry Of Medals; Captured 6 Medals On The Fourth Day Too

खेलो इंडिया गेम्स में तैराकी प्रतिस्पर्धा:कर्नाटक ने लगाई मेडलों की झड़ी; चौथे दिन भी 6 मेडलों पर किया कब्जा

अंबालाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अंबाला में चल रही तैराकी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेता तैराक। - Dainik Bhaskar
अंबाला में चल रही तैराकी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेता तैराक।

खेलो इंडिया गेम्स के तहत अंबाला में चल रही तैराकी प्रतिस्पर्धा में पहले ही दिन से कर्नाटक अव्वल रहा है। तैराकी की अलग-अलग स्पर्धा में कर्नाटक के तैराक मेडलों की बौछार कर रहे हैं। आज हुई स्पर्धा में भी 4 गोल्ड समेत 6 मेडल पर कब्जा करके कर्नाटक ने अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि, महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

18 पदकों के लिए तैराकों ने लगाई जी जान

आज देर शाम तक चले फाइनल मुकाबलों में दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के तैराकों ने कुल 18 पदक के लिए जी जान लगाई। महाराष्ट्र ने 4 मेडल तो गुजरात ने 2 मेडल झटके। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

200 मीटर मिडले बॉयज

दिल्ली के विक्रम ने गोल्ड।

राजस्थान के युग चेहलानी ने सिल्वर।

कर्नाटक के नयन ने ब्रॉंज।

200 मीटर मेडले (गर्ल्स)

महाराष्ट्र की अपेक्षा ने गोल्ड।

उत्तर प्रदेश की दिशा ने सिल्वर।

कर्नाटक की मानवी वर्मा ने ब्राँज।

200 मीटर बैकस्ट्रोक (बॉयज)

कर्नाटक के उत्कर्ष पाटिल ने गोल्ड।

गुजरात के दिवांश परमार ने सिल्वर।

महाराष्ट्र के ऋषभ दास ने ब्रॉंज।

200 मीटर बैकस्ट्रोक (गर्ल्स)

कर्नाटक की रिधिमा वीरेंद्र कुमार ने गोल्ड।

महाराष्ट्र की पलक जोशी ने सिल्वर।

तेलंगाना की श्री निथिया सागी ने ब्राँज।

800 मीटर फ्री स्टाइल (बॉयज)

कर्नाटक के अनीश गोड़ा ने गोल्ड।

गुजरात के दिवांश परमार ने सिल्वर।

तमिलनाडु के कृष्णा प्रणव ने ब्राँज।

4 गुणा 100 मीटर मिडले रिले (गर्ल्स)

कर्नाटक की टीम ने गोल्ड।

महाराष्ट्र की टीम ने सिल्वर तथा बंगाल की टीम ने ब्राँज मेडल हासिल किया।