अंबाला कैंट के ऑल वेदर स्विमिंग पूल में चल रही तैराकी प्रतिस्पर्धा में दूसरे दिन भी कर्नाटक का दबदबा रहा। कर्नाटक ने तैराकी में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड समेत कुल 11 मेडल झटके हैं। इनमें 5 सिल्वर तथा 2 ब्राँज शामिल हैं।वहीं, महाराष्ट्र ने 3 गोल्ड के साथ 2 ब्राँज, बंगाल ने 2 गोल्ड, दिल्ली ने 2 ब्राँज, तेलंगाना ने 1 सिल्वर व 1 ब्राँज, राजस्थान ने 1 ब्राँज, तमिलनाडु ने 1 सिल्वर, असम ने 1 सिल्वर तथा गुजरात ने 1 सिल्वर पदक पर कब्जा किया है। बता दें कि गत दिवस भी कर्नाटक के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड समेत 9 मेडल पर कब्जा किया था।
400 मीटर फ्री स्टाइल गर्ल्स
महाराष्ट्र की आन्या वाला ने 4:31.33 समय के साथ गोल्ड।
कर्नाटक की हर्षिका रमाचंद्रा ने 4:31.91 समय के साथ सिल्वर।
तेलंगाना की वृत्ति अग्रवाल ने 4:32.92 समय के साथ ब्राँज मेडल।
400 मीटर बॉयज मेड्ली
बंगाल के स्वदेश मोंडाल ने 4:40.62 समय के साथ गोल्ड।
तेलंगाना के साई निहर बाकिना ने 4:42.50 समय के साथ सिल्वर।
राजस्थान के युग ने 4:44.92 समय के साथ ब्राँज मेडल।
100 मीटर बैकस्ट्रोक गर्ल्स
कर्नाटक की रिद्धिमा ने 01:05.13 समय के गोल्ड।
कर्नाटक की नीना वंकटेश ने 01:07.51 समय के सिल्वर।
महाराष्ट्र की पलक जोशी ने 01:07.85 समय के ब्राँज मेडल।
100 मीटर बैकस्ट्रोक बॉयज
कर्नाटक के उत्कर्ष पाटिल ने 58.63 समय के साथ गोल्ड।
गुजरात के देवांश परमार ने 1:00.11 समय के साथ सिल्वर।
महाराष्ट्र के उत्कर्ष गोर ने 1:01.15 समय के साथ ब्राँज मेडल।
200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक गर्ल्स
कर्नाटक एस लक्ष्या 2:46.31 समय के साथ गोल्ड।
कर्नाटक लाइनयशा ए के 2:46.80 समय के साथ सिल्वर।
कर्नाटक सानवी राव 2:47.44 समय के साथ ब्राँज मेडल।
200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक बॉयज
बंगाल के स्वदेश मोंडाल ने 2:23.00 समय के गोल्ड।
कर्नाटक के विदिथ शंकर ने 2:23.85 समय के सिल्वर।
तमिलनाडु के जशूजा थॉमस ने 2:26.98 समय के साथ ब्राँज मेडल।
100 मीटर बटरफ्लाई गर्ल्स
महाराष्ट्र की अपेक्षा ने 1:03.03 समय के साथ गोल्ड।
असम की अस्था चौधरी ने 1:03.89 समय के साथ सिल्वर।
दिल्ली की उत्तरा ने 1:05.05 समय के साथ ब्राँज मेडल।
1500 मीटर फ्री स्टाइल बॉयज
कर्नाटक के अनीश गोवडा ने 16:23.85 समय के साथ गोल्ड।
तमिलनाडु के कृष्णा ने 16:44.21 समय के साथ सिल्वर।
कर्नाटक के पावन ने 16:48.24 समय के साथ ब्राँज मेडल।
4 गुना 100 फ्री स्टाइल रिले गर्ल्स
महाराष्ट्र की टीम ने 4:03.33 समय के साथ गोल्ड।
कर्नाटक की टीम ने 4:05.09 समय के साथ सिल्वर।
दिल्ली की टीम ने 4:12.22 समय के साथ ब्राँज मेडल।
मेडल विजेता खिलाड़ियों के परिजनों के साथ बदसलूकी, विवाद बढ़ा तो बुलाई पुलिस
मेडल जीतने के बाद कर्नाटक के खिलाड़ियों की मेडल सेरेमनी की जा रही थी। इस बीच जैसे ही खिलाड़ियों के अभिभावक पहुंचे तो आयोजकों ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया। इस बीच आयोजनों व अभिभावकों की काफी बहस भी हुई। यहां आयोजकों ने अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार किया। कुछ ही देर बाद दोबारा अभिभावकों को फोन लेने से मना किया तो अभिभावक भड़क गए। अभिभावकों से वालंटियर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का विराेध जताया। मामला बिगड़ता देख आयोजकों ने पुलिस बुलाई। तब कहीं जाकर मामला शांत हुई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.