• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Death Of A Prisoner In Ambala Central Jail Was Sent To Jail On June 5 For Theft; Sudden Deteriorating Health, Broke Down In The Hospital

अंबाला सेंट्रल जेल में हवालाती की मौत:पंजोखरा पुलिस ने चोरी करते हुए पकड़ा था; अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

अंबाला9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा की अंबाला सेंट्रल जेल में चोरी के आरोप में बंद 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पंजोखरा थाना पुलिस ने 5 जून को ही चोरी के आरोप में गांव पंजोखरा निवासी सर्वजीत को गिरफ्तार करके जेल भेज था। आरोपी की 8 जून को अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में आरोपी सर्वजीत को सिविल अस्पताल अंबाला सिटी में दाखिल कराया गया। यहां उपचार के दौरान सर्वजीत ने दम तोड़ दिया।

नशे का आदी था सर्वजीत, चोरी करता पकड़ा गया था

पुलिस के मुताबिक, सर्वजीत नशा करने का आदी था। 2 जून को गांव रायवाली में शटरिंग की प्लेट चोरी करते हुए सर्वजीत को पकड़ा गया था। पुलिस ने रायवाली निवासी तिलक राज की शिकायत पर सर्वजीत समेत अन्य चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने सर्वजीत को गिरफ्तार करके कोर्ट के आदेशानुसार 5 जून को सेंट्रल जेल भेज दिया था।

पुलिस करती रही इंतजार, शव लेने नहीं पहुंचे परिजन

बलदेव नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार करती रही, लेकिन परिजन देर शाम तक भी शव लेने नहीं पहुंचे। इसकी वजह से शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका। जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज करके पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।