ड्रा स्थगित:जिला परिषद के आरक्षित वार्डों का ड्रा स्थगित

अम्बाला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा पंचायती राज (निर्वाचन) संशोधित नियमावली 2021 के नियम 5 में किए गए प्रावधान अनुसार जिला परिषद अम्बाला के रिजर्व वार्डों का ड्रा 16 जुलाई को सुबह 11 बजे एडीसी आॅफिस में निकाला जाना था, मगर अब प्रशासन ने इन्हें स्थगित कर दिया है।

वार्डों में से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति की महिलाओं व सामान्य जाति की महिलाओं की सीटों का आरक्षण नंबर अनुसार व पिछड़ा वर्ग ए की सीटों के आरक्षण का ड्रा होना था। डीडीपीओ रेणू जैन ने बताया कि जल्द ही नई तारीख घोषित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...