हरियाणा के अंबाला के एसडी कॉलेज में सोमवार को मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 600 पात्रों ने मेले में लगे 18 अलग-अलग विभागों के स्टाल पर शिरकत की। इस बीच अधिकतर लोग इस उम्मीद में भी पहुंच गए कि उन्हें मेले में से ही रोजगार मिलेगा। जब उन्हें स्टाल से पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है तो वह हताश होकर वापस लौट गए। मेले का शुभारंभ गृहमंत्री अनिल विज द्वारा किया जाना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के मिशन डायरेक्टर मनदीप बराड़ मुख्य रूप से शामिल रहे।
डीसी विक्रम सिंह ने सभी स्टाल का दौरा करवाने के बाद मेले बारे जानकारी दी। बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से 1 दिसंबर तक चलने वाले मेले में कुल 1800 पात्रों से संपर्क कर बुलाया गया है। हर दिन 600 पात्र मेले में शिरकत करते हुए योजनाओं का लाभ उठाएंगे। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यह मेला चलेगा। मेले में सीधे योजना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने आम जनता से संवाद कर जानकारी दी।
इसका उद्देश्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को लाभदायक स्वरोजगार/हुनरमंद एवं कौशल आधारित मजदूरी करने वाले रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है, जिससे उनकी गरीबी कम कर परेशानियों को दूर किया जा सके। इस दौरान बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं, ताकि यदि किसी लाभार्थी को ऋण की आवश्यकता है तो उसे मौके पर ही ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा कौशल रोजगार विकास निगम के तहत भी प्रार्थी पंजीकरण कर रहे हैं।
इन योजनाओं की मिलेगी जानकारी व लाभ
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.