हरियाणा के अंबाला में कोरोना विस्फोटक हो गया है। 2021 मई में 495 मरीजों के बाद रविवार को एक दिन में 420 मामले सामने आए हैं। कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1190 तक पहुंच गया है। नए संक्रमितों में कैंट सिविल अस्पताल से 3 डॉक्टर सहित अंबाला शहर से प्राइवेट अस्पताल का डॉक्टर, अंबाला शहर सिविल अस्पताल से स्टाफ नर्स सहित चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी शामिल है। अंबाला शहर पुलिस लाइन से एक जवान सहित सेन्य क्षेत्र से 3 कोरोना की गिरफ्त में आए। 30 मरीज डिस्चार्ज हुए।
कैंट से संक्रमित पाए गए डॉक्टर का पूरा परिवार संक्रमित
अंबाला कैंट सिविल अस्पताल से गत दिवस संक्रमित पाए गए डॉक्टर के परिवार के अलावा उनके संपर्क में आने वाले भाई का परिवार भी संक्रमित पाया गया। इसके अलावा सुंदर नगर में 52 वर्षीय व्यक्ति का पूरा परिवार चपेट में आया। एक 4 साल का बच्चा भी कैंट सिविल अस्पताल में दाखिल है और कोरोना की चपेट में आया है। अंबाला में रविवार को 1453 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगा। कुल 18,75,471 का टीकाकरण हो चुका है।
67 वर्षीय बुजुर्ग का कोविड प्रोटोकॉल के तहत संस्कार
अंबाला कैंट के रामबाग में मच्छी मोहल्ला निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग का कोविड प्रोटोकॉल के तहत संस्कार हुआ। बताया जाता है कि बुजुर्ग डेराबसी के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल थी। स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मौत की पुष्टि नहीं की। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी माह में 2 बुजुर्ग की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा 511 तक पहुंच गया है।
18 साल से कम के 31 बच्चों सहित 48 सरकारी कर्मचारी संक्रमित
रविवार को 12 से कम आयु वर्ग के 12 बच्चे तो 12 से 18 आयु वर्ग वाले करीब 19 बच्चे संक्रमित पाए गए। करीब 200 बच्चे अब कोरोना की गिरफ्त में है। 48 सरकारी कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए। अलग-अलग विभागों में तैनात यह कर्मचारी पब्लिक डिलिंग तो कोई अपने स्टाफ से संक्रमित हुआ। 29 ऐसे लोग है जो संक्रमित व्यक्ति की चपेट में आकर कोरोना का शिकार हुए।
इन जगह से आए मरीज
7 दिन का तय हुआ है होम आइसोलेशन
इस बार होम आइसोलेशन 14 की बजाए 7 दिन का ही तय किया गया है। दरअसल, कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीज खुद ही 4 से 7 दिनों में ठीक हो रहे हैं। इस स्थिति से स्वास्थ्य विभाग को राहत है।
इस तरह बढ़ रहे मरीज
इस तरह बढ़ रहा पॉजिटिविटी दर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.