कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले को लेकर पहली मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। इसमें एमए हिंदी संकाय की ऑल इंडिया कैटेगरी की कट ऑफ 76.71 प्रतिशत पर आकर रुकी तो वहीं एमए इंग्लिश की ऑल इंडिया कैटेगरी की कट ऑफ भी 81 प्रतिशत रही। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 10 नवंबर तक अपनी दाखिला फीस जमा करवा सकेंगे। कॉलेज में ऑफलाइन भी फीस जमा करवाई जा सकेगी तो वहीं ऑनलाइन भी फीस जमा होगी।
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा शेड्यूल के अनुसार मंगलवार शाम को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जानी थी लेकिन तकनीकी कारणों से यह लिस्ट जारी नहीं हो पाई।
बुधवार सुबह मेरिट लिस्ट जारी हुई। जिन विद्यार्थियों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में आया, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आए। 10 नवंबर तक का समय फीस जमा करवाने का रहेगा। 12 नवंबर से ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, क्योंकि इस बार केवल एक ही मेरिट लिस्ट डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई है। इसके बाद खाली बची सीटों को कॉलेज स्तर पर ही ओपन काउंसलिंग के जरिए भरा जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.