• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Fraud In The Name Of Buying Buffalo Online In Kurukshetra The Thug Said To Send 5 Thousand On Google Pay; 25 Thousand Withdrawn, Case Registered

कुरुक्षेत्र में ऑनलाइन भैंस खरीदने के नाम पर ठगी:ठग ने गूगल पे पर 5 हजार भेजने की कही बात, 25 हजार निकाले

कुरुक्षेत्र/अंबाला9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटाे। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटाे।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ठगों ने पशु ऐप पर ऑनलाइन भैंस खरीदने के नाम पर एक किसान को 25 हजार रुपए की चपत लगाई। किसान ने कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को शिकायत सौंपी है।

पशु ऐप पर भैंस बेचने का हुआ था सौदा

कुरुक्षेत्र के गांव नकरातारी निवासी मालदेव ने बताया कि उसने पशु बेचने और खरीदने के लिए अपने मोबाइल पर पशु ऐप डाउनलोड की थी। ऐप पर एक अज्ञात व्यक्ति से भैंस बेचने का सौदा हुआ था। शातिर ठग ने पहले उसे अपनी बातों में फंसाया फिर साई भेजने की बात कही।

साई भेजने के लिए मांगा था गूगल- गूगल पे नंबर

शिकायतकर्ता ने बताया कि शातिर ठग ने 5 हजार रुपए साई भेजने के लिए गूगल-पे नंबर मांगा था। उसने अपने दोस्त जोनी का गूगल-पे नंबर दे दिया। ठग ने उसके दोस्त के नंबर पर एक कोड भेजा और देखते ही देखते 3 बार में 5 हजार, फिर 2 बार में 10-10 हजार रुपए निकाल 25 हजार रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।