पुलिस कार्रवाई:रामपुरा मोहल्ला में घर में अवैध रूप से रखी शराब बरामद, मामला दर्ज

अम्बाला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रामपुरा मोहल्ला में पुलिस ने घर में अवैध तौर पर रखी देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। सिटी पुलिस ने अतुल कुमार के खिलाफ एक्साइज एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि अाराेपी अवैध रूप से शराब बेचता है। जब रेड की गई तो अतुल घर पर ही मिला।

घर की तलाशी ली तो मकान की तीसरी मंजिल पर डबल बेड की चादर में रखी शराब बरामद हुई। इसमें अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू के 20 पव्वे व 14 अद्दे, देसी शराब मालटा के 96 पव्वे व 44 अद्दे बरामद हुए।