हरियाणा में लगे सेमी लॉकडाउन की घोषणा के बाद पाबंदियां बढ़ गई है। अंबाला में 5 बजे बाजार बंद के फरमान के बाद भी लोगों ने शटर नहीं गिराए तो पुलिस सहित जिला प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरती। 5 बजकर 30 मिनट पर अंबाला कैंट के मुख्य बाजारों में खुली दुकानों के नगर परिषद की टीम ने चालान काटे। साथ ही पुलिस ने बाजारों में मुनादी भी करवाई कि 12 जनवरी तक बाजार 5 बजे तक बंद हो जाने चाहिए। बता दें कि सेमी लॉकडाउन में अंबाला, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला जिलों में विशेष सख्ती बरतते हुए शाम 5 बजे मार्केट बंद करने के लिए आदेश दिए गए है।
कार्रवाई देखकर दुकानों से गिराए शटर, पुलिस ने खोलकर काटे चालान
अचानक कार्रवाई तो देखकर ग्राहक भीतर होने के बावजूद अधिकतर दुकानदारों ने अपने शटर ही गिरा लिए। ऐसे में पुलिस ने कई दुकानदारों के शटर खुलवाकर उनके चालान काटे। ऐसे में दुकानदार हाथ जोड़कर छोड़ने की अपील भी करते दिखे। कैंट थाना प्रभारी नरेश का कहना था कि आदेशों की पालना न करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
बिना मास्क सामान बेचने वालों के भी काटे चालान
अंबाला कैंट नगर परिषद सचिव राजेश ने बताया कि सभी बाजारों से प्रधानों से फोन पर संपर्क करते हुए दुकानें बंद करवाने के निर्देश दिए है। बस स्टैंड, पार्क सहित दुकानदारों में टीमें भी दूसरी डोज के प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है। जो दुकानदार बिना मास्क के लोगों को सामान देते दिखे हैं उनके को चालान थमाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को भी सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगी लंबी-लंबी लाइनें
सेमी लॉकडाउन के बाद अचानक से वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी लोगों की भीड़ बढ़ गई है। अंबाला कैंट संत निवास आश्रम में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। ज्यादातर लोग दूसरी डोज वाले शामिल थे, जो किसी कारणवश वैक्सीनेशन पूरी नहीं कर सके थे। बता दें कि नए साल पर वैक्सीनेशन का आंकड़ा महज ढाई हजार तक सिमट गया था, लेकिन अब वैक्सीनेशन बढ़ाने के सख्त निर्देश जारी हुए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.