कोरोना अपडेट:काेराेना संक्रमण दर जीरो पहुंची, लगातार दूसरे दिन नहीं मिला केस

अम्बाला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

काेराेना की संक्रमण दर 0 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार काे 2513 लोगों के कोरोना टेस्ट किए थे, मंगलवार काे इनमें से कोई भी मरीज संक्रमित नहीं मिला। लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई केस नहीं मिला। जुलाई में ऐसा चौथी बार हुआ है। वहीं, मंगलवार को 2 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए। रिकवरी रेट 98.27 प्रतिशत पहुंच गया है।

अब स्थिति यह है कि होम आइसोलेशन में 7 अाैर अस्पतालों में 4 मरीज दाखिल हैं। इनमें से 7 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। काेराेना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों को 2700 किट बांटी हैं। विभाग की डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संगीता गोयल के मुताबिक किसी भी मरीज से किट वापस नहीं ली गई। उनके पास अभी भी काफी संख्या में किट के लिए जरूरी दवाइयां व उपकरण उपलब्ध हैं। विभाग जरूरत पड़ने पर किट मुहैया करवाने में सक्षम है।

वहीं, कोरोना के केस कम होने के साथ ही लोगों ने मास्क हटाना शुरू कर दिया है। बाजारों में लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के डॉ. सुखप्रीत सिंह के मुताबिक लोगों की ऐसी लापरवाही रही तो परेशानी फिर बढ़ेगी।

12 दिन बाद वैक्सीन की 15 हजार से डोज लगीं
मंगलवार को 12 दिन बाद एक बार फिर वैक्सीन की 15 हजार से ज्यादा डोज लगीं। कोविशील्ड की 13770 व कोवैक्सीन की 1488 डोज लगीं। सबसे ज्यादा वैक्सीन 18 से 44 वर्ग में लगी। 5885 को पहली व 414 को दूसरी डोज लगी। 45 से 60 साल के वर्ग में 1464 को पहली व 3949 को दूसरी डोज लगी।

60 साल से अधिक के वर्ग में 510 को पहली व 1473 को दूसरी डोज लगी। जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6,95,527 हो गया है। इनमें से 1,87,586 को दोनों डोज लग चुकी हैं। जुलाई में अब तक 41,797 को पहली व 30,702 को दूसरी डोज लगी है।

खबरें और भी हैं...