हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में KUTA (कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन) चुनाव में कोषाध्यक्ष के बाद वाइस प्रेसिडेंट और सह सचिव के पद पर सर्वसम्मति हो गई है। संगीत एवं नृत्य विभाग के डॉ. हरविंदर को वाइस प्रेसिडेंट और डॉ. संजय त्यागी को सह सचिव चुना गया है। हालांकि KUTA चौधर के लिए दावेदारी ठोकने वाले तीनों शिक्षक मैदान में डटे हुए हैं। सोमवार शाम को अंतिम मौके पर 9 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापस लेने पर वाइस प्रेसिडेंट और सह सचिव के पद पर सहमति बनी।
KUTA चुनाव में कड़ी प्रतिस्पर्धा
KUTA चुनाव में प्रत्याशियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। IIHS के डॉ. आनंद कुमार, विधि विभाग से डॉ. दिलीप कुमार और केमिस्ट्री से डॉ. राज कमल प्रधानी के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। यही नहीं, प्रत्याशियों ने अपना नॉमिनेशन भरने के बाद से चुनावी प्रचार में एड़ी से चोटी तक का जोर लगाया हुआ है।
हालांकि, चौधर किसको सौंपनी है इसका फैसला यूनिवर्सिटी के 349 शिक्षक करेंगे। चुनाव स्थापना शाखा के अधीक्षक कृष्ण पांडे की निगरानी में 14 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक होगा। शाम तक चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। 15 दिसंबर को शाम 4 बजे शिक्षक क्लब में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
जानिए किस-किस ने लिया अपना नामांकन वापस
कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन डिपार्टमेंट के डॉ. चंद्रकांत को पहले ही सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना जा चुका है। सोमवार को वाइस प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी डॉ. भगत सिंह, जियोफिजिक्स के डॉ. मनीष संधु, लॉ के डॉ. सुधीर कुमार, माइक्रोबायोलॉजी के डॉ. विजय कुमार ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया। वहीं, सचिव पद के प्रत्याशी डॉ. भगत सिंह, डॉ. मनीष संधु और डॉ. राज कमल ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं, सह सचिव पद के प्रत्याशी डॉ. हरविंदर सिंह और डॉ. सोलन लाल द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद डॉ. संजय त्यागी पर सर्वसम्मति बनी।
प्रधान और सचिव के लिए होगा चुनाव
अब 14 दिसंबर को प्रधान और सचिव पद के लिए कड़ा मुकाबला होगा। सचिव पद के लिए USM से डॉ. अजय सोलखे और डॉ. जीतेंद्र कुमार खटकड़ चुनाव लड़ रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.