पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दि सर्वहित को-ऑप्रेटिव नॉन एग्रीकल्चरल थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी की इनवेस्ट मूल रकम व ब्याज के विवाद में सिटी पुलिस ने पॉलीटेक्निक के पूर्व प्रिंसिपल व उनकी पत्नी समेत 10 पर केस दर्ज किया है। साल 1998 में रजिस्टर्ड इस सोसाइटी में गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक के पूर्व प्रिंसिपल संजीव कुमार महंत प्रधान व कलाल माजरी के संजीव कुमार वालिया सचिव हैं। जबकि पूर्व प्रिंसिपल की पत्नी, सचिव वालिया की पत्नी के अलावा अनिल कुमार, योगेश शर्मा, कीर्ति लाल जैन, नरेश कुमार व अन्य दो महिलाएं सदस्य हैं।
पूर्व बैंक मैनेजर गुरदीप सिंह की शिकायत पर दर्ज इस मामले में इन सभी को नामजद किया गया है। वहीं, सोसाइटी के प्रधान एवं पूर्व प्रिंसिपल का कहना है कि यह मामला पहले से ही असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्मज एंड सोसाइटीज में विचाराधीन है। इस मामले में उसका पक्ष ही नहीं सुना गया।
कलाल माजरी के गुरदीप सिंह वालिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसे उच्च ब्याज दर का वादा कर सोसाइटी में निवेश के लिए लुभाया था। उसने सोसाइटी में पैसे का निवेश किया। इसके बावजूद आरोपियों ने न तो उसकी रकम व ब्याज राशि नहीं लौटाई। फिक्स टर्म के लिए जमा कराए पैसे की मेच्योरिटी पूरी हाेने पर उसने अपना पैसा मांगा ताे आरोपी पहले तो उसे टालते रहे और फिर देने से इंकार कर दिया।
जानिए किसके कितने पैसे फर्म के पास
गुरदीप सिंह के मुताबिक उसके 18,78,071 रुपए सोसाइटी के पास है। उसके भाई कंवलजीत सिंह 6,07,967 रुपए, बेटे अवनीत सिंह के 4,14,375 रुपए व हरमीत सिंह के 3,75,031 रुपए, अवनीत सिंह की पत्नी सिमरजीत कौर के करीब 3 लाख 51 हजार रुपए, हरमीत सिंह की पत्नी कमलप्रीत कौर के करीब 3 लाख 37 हजार रुपए, भाई कंवलजीत सिंह की पत्नी हरवीन कौर के 4,41,891 रुपए, अवनीत सिंह के बेटे जसकरण सिंह के 3,16,219 रुपए, हरमीत सिंह के बेटे अंगद सिंह के 1,86,059 रुपए, हरमीत सिंह की बेटी अरमीत कौर के 3,10,544 रुपए हैं। इनके अलावा भुपिंद्र सिंह के 3,33,736 रुपए, अनमोल सिंह के 67,649 रुपए, प्रीति आहलूवालिया के 2,78,898 रुपए बरिंद्र सिंह के करीब 2 लाख 18 हजार रुपए, बरिंद्र सिंह के बेटे इंद्रपाल सिंह के 3,72,865 रुपए, इंद्रपाल की पत्नी इंद्रप्रीत कौर के 3,01,483 रुपए, इंद्रप्रीत कौर की बेटी रसलीन कौर से 74,751 रुपए, बरिंद्र सिंह की पत्नी मनजिंद्र कौर के 67,649 रुपए, इंद्रजीत सिंह आहलूवालिया से 1,49,450 रुपए व उनकी पत्नी गुरशरण कौर से करीब 2 लाख 60 हजार रुपए और बेटे के मनमीत सिंह के 1,92,944 रुपए, दूसरे बेटे जसमीत सिंह के 67,649 रुपए, सर्बजीत सिंह 2,11,754 रुपए व उनके भाई बलजीत सिंह के 1,10,521 रुपए, प्रेम सागर के 41,834 रुपए बनते हैं।
काेराेना की वजह से रिकवरी नहीं हुई, पेमेंट देने काे तैयार : राजीव
यह सोसाइटी 1998 में रजिस्टर्ड कराई थी। कोविड की वजह से रिकवरी नहीं हुई है। एआर के पास केस होने के बावजूद शिकायतकर्ता ने केस इकनॉमिक सेल में डाल दिया था। मैंने आईओ को इंवेस्टिेगेशन में 14 केस दिए थे इनमें से 10 लगाए ही नहीं।
पुलिस की तरफ मांगी डीडीए की राय के बाद 14 जनवरी को इनकी शिकायत दफ्तर दाखिल कर दी गई थी। इसके बावजूद दोबारा 30 जनवरी को आईओ ने एक शिकायत लेकर डीए की रिपोर्ट पर यह केस बनवा दिया। जबकि शिकायतकर्ता के परिवार को ऑन रिकार्ड 39 लाख व एआर के पास डाले केस में 10 लाख दिया जा चुका है। अब 55 लाख और बना दिए जबकि एआर पर केस 48 लाख का है। हालांकि, सोसाइटी रिकवरी होने पर पेमेंट करने को तैयार हैं।
संजीव कुमार महंत, सोसाइटी के प्रेसिडेंट एवं पूर्व प्रिंसिपल गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक अम्बाला सिटी
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.