7वें वेतन आयोग सहित कई अन्य लंबित मांगें पूरी न होने से खफा जिलेभर के 600 से अधिक एनएचएम कर्मचारियों ने आज काला दिवस मनाया। विरोध स्वरूप कर्मचारियों ने काले रिबन बांधकर विरोध जताया और जल्द मांगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी। कर्मचारियों का कहना है कि एनएचएम कर्मियों ने कोरोना काल में एक-एक मरीज की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाई है,लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।
7वें पे कमीशन की थी घोषणा, लागू नहीं किया
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान तरणदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2 नवंबर को सभी एनएचएम कर्मचारियों को 7वें पे कमीशन देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है और न ही कोई पत्र जारी किया गया है।
12 सूत्रीय मांगों को लेकर CMO को सौंपा था ज्ञापन
संघ के सचिव हरिंदर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से 11 मई को जिला सिविल सर्जन के माध्यम से वेतन विसंगति, कैशलेस मेडिकल सुविधा, ग्रेच्युटी सहित 12 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को भेजा था।इसी कड़ी में आज प्रदेशभर में एनएचएम कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया।
25 से 27 मई तक विधायक व मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम कर्मचारी 25 से 27 मई तक विधायक और मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। कहा कि अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो 9 जून को सभी कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर बैठेंगे। इसके बावजूद भी अगर सरकार उनकी अनदेखी करेगी तो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.